Menu Close

बांग्लादेश में इस्लाम का कथित अवमान करने का आरोप लगा कर, एक हिन्दू प्रधानाध्यापक की पिटाई !

  • यदि भारत में किसी अल्पसंख्यक शिक्षक के विरुद्ध ऐसी घटना हुई होती, तो ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादियों ने आकाशपाताल एक किया होता एवं उनके ही बंधु कहलानेवाले प्रसारमाध्यमोंद्वारा ‘आग में घी डालने’ का कार्य किया गया होता !
  • भारत के हिन्दुओं की रक्षा करने में अकार्यक्षम रही, भारत सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की यह दयनीय स्थिति को रोकने हेतु कुछ नहीं करेगी; इसलिए पूरे विश्व के हिन्दुओं के रक्षणार्थ ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना अनिवार्य है ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात
श्री. श्यामल कांतिभक्त इस प्रधानाध्यापक को दण्डित करते हुए धर्मांध !
श्री. श्यामल कांतिभक्त इस प्रधानाध्यापक को दण्डित करते हुए धर्मांध !

ढाका : बांग्लादेश के बंदार उपजिले के पियर सत्तर लतीफ विद्यालय के श्री. श्यामल कांतिभक्त इस प्रधानाध्यापक को इस्लाम का कथित अवमान करने के आरोप में पिटाई कर उनसे उठक बैठक करवाई !

इस अवसर पर अवामी लीग के स्थानीय सांसद भी उपस्थित थे। बांग्लादेश सरकारद्वारा इस घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है।

१. श्री. श्यामल पर एक मुसलमान विद्यार्थी के अभ्यास न करने पर उसे दंड देते समय इस्लाम के विषय में कथित अवमानकारक वक्तव्य करने का आरोप लगाया गया !

२. तत्पश्चात इस संदर्भ में मस्जिद के लोगों को जानकारी दिए जाने पर विद्यालय के बाहर भारी संख्या में मुसलमान एकत्रित हुए।

३. इन धर्मांधों ने श्री. श्यामल की पिटाई की। इस समय सत्ताधारी अवामी लीग के सांसद सलीम उस्मान भी उपस्थित थे !

४. पुलिस ने घटनास्थल पर आकर श्री. श्यामल की मुक्तता की। उन्हें उपचारार्थ रुग्णालय में प्रविष्ट किया गया है।

५. श्री. श्यामल का कहना है कि, उन्होंने इस्लाम पर कोई वक्तव्य नहीं दिया। विद्यालय के व्यवस्थापन के कुछ लोग उनके विरोध में होने से उन्होंने लोगों को प्रेरित किया एवं ऐसे लोगों ने ही उनकी पिटाई की !

६. दंडित छात्र ने भी कहा कि, प्रधानाध्यापक ने इस्लाम का अवमान नहीं किया है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *