आदी गोदरेजद्वारा, गोमांस भक्षण का समर्थन कर, हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत करने का प्रकरण
सांगली : हिन्दू धर्मीय गाय को वंदनीय मानते हैं, माता मानते हैं। ऐसा होते हुए भी गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदी गोदरेज ने गोमांस भक्षण का समर्थन करते हुए अकारण अपनी विदेशी बुद्धि का उपयोग कर निरर्थक वक्तव्य किया !
वह वक्तव्य इस प्रकार है कि, ‘वैदिक समय में, भारतीय गोमांस भक्षण करते थे। हिन्दू धर्म में ‘बीफ’ को किसी भी प्रकार का विरोध नहीं है !’
उन्होंने, केवल व्यावसायिक दृष्टिकोन सामने रखकर, हेतुपुरस्सर करोडो हिन्दुओं की श्रद्धास्थान गोमाता के संदर्भ में अनादरयुक्त वक्तव्य कर हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत की हैं; इसलिए आदी गोदरेज पर वैधानिक कडी कार्रवाई करें, इस मांग हेतु १८ मई को सांगली में निवासी उपजिलाधिकारी श्री. त्रिगुण कुलकर्णी को हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
उस समय धर्मजागर मंच के श्री. चंद्रकांत आवळे, गोल्ला समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री. सचिन पवार, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री दत्तात्रय रेठरेकर, संतोष देसाई उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात