हिन्दूत्वनिष्ठों का संगठित विरोध ।
अकलुज (जनपद सोलापुर) : यहां के अकलाई कॉर्नर में कुछ समाजकंटकोंद्वारा प्रकाशित किया गया ‘एम्आयएम’ का फलक हिन्दूत्वनिष्ठों के संगठित विरोध के कारण पुलिस ने हटाया ।
इस संदर्भ में उपलब्ध समाचार यह है कि, यहां के हिन्दूबहुल क्षेत्र में कुछ समाजकंटक १७ मई की रात्रि १० बजे अकलाई कॉर्नर के ‘एम्आयएम’ दल के अकलुज शाखा का फलक प्रसारित कर रहे हैं, यह बात ध्यान में आने के पश्चात कुछ हिन्दुओं ने इस फलक के लिए विरोध प्रदर्शित किया ।
कुछ समय में ही हिन्दूत्वनिष्ठ अधिक संख्या में संघटित हुए । इन हिन्दूत्वनिष्ठों ने पुलिस को इस संदर्भ की कल्पना देकर फलक हटाने की मांग की । तत्पश्चात पुलिस ने घटनास्थलपर आ कर परिस्थिती की गंभीरता ध्यान में रखकर एक घंटे में ही वह फलक हटाया ।
बताया जा रहा है कि, ऐसा ही प्रयास इससे पूर्व भी किया गया था । यह फलक प्रसारित करनेवाले अपरिचित थे । अतः ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि, वे पंचक्रोशी से ही आए हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात