Menu Close

मध्यप्रदेश : हिन्दुआेंका धर्मांतरण करने के आरोप में पादरी सहित ३ गिरफ्तार

religious_conversionमध्यप्रदेश के सतना में पुलिस ने एक ईसाई पादरी और उसकी दो महिला सहयोगियों को गिरफ्तार किया है । इनपर तीन हिन्दुओं के धर्मांतरण का आरोप है । पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ।

पादरी और दो महिला सहयोगियों ने गोरइया गांव के निवासी प्रशांत गुप्ता (२५) और उसके दो साथियों रामबन आदिवासी और हेमराज वर्मा को जिले के कोटर थाना क्षेत्र में स्थित अबेर चर्च में बुलाया था । गुप्ता ने पुलिस को बताया, ‘मैं कुछ समय पहले से पादरी ए बी एंथनी के संपर्क में था । उन्होंने मुझे और मेरे साथियों को नौकरी देने की बात कहकर बुलाया और मेरा धर्म परिवर्तित करा दिया ।’

कोटर थाना प्रभारी महेन्द्र जगत ने बताया कि, तीनों आरोपियों को धारा २९५ अ (धर्मांतरण कराने और उसके लिए उकसाने) और धारा ३१४ के तहत गिरफ्तार किया गया है । न्यायालय ने उनकी जमानत नामंजूर करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में कारागार भेज दिया है ।

मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव ने कहा, ‘क्षेत्र में धर्मांतरण की घटनाएं बढ रही हैं, पुलिस को इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ।’ बता दें, हाल ही में पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिले के कोगांव क्षेत्र के एक चर्च में घुसकर एक हिंदू नाबालिग लडकी और ईसाई लडके की शादी रूकवाई थी, जिस पर ४ वर्ष पहले ईसाई धर्म अपनाने का आरोप था ।

संदर्भ : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *