Menu Close

हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने पर फैजाबाद बजरंग दल संयोजक महेश मिश्रा गिरफ्तार

bajarang_dal

फैजाबाद/लखनऊ : बजरंग दल के फैजाबाद और अयोध्या शाखा के संयोजक महेश मिश्रा को मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंचाने और साम्प्रदायिक घृणा फैलाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया । दक्षिणपंथी हिन्दू संगठन ने कुछ ही दिन पहले अपने कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दीया था ।

बजरंग दल ने १४ मई को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता अभ्यास के समय नकली ‘दंगाईयों और आतंकवादियों’ से निपटते दिख रहे थे । अभ्यास के समय नकली दंगाईयों और आतंकवादियों ने वैसी टोपी और स्कार्फ पहना हुआ जो पारंपरिक रूप से मुसलमान पहनते हैं ।

फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि, संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के विरुध्द मंगलवार की रात अयोध्या के कोतवाली में मामला दर्ज किया गया । जब कि महेश मिश्रा को बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि, मिश्रा और अन्य लोगों के विरुध्द साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने और शांति भंग करने का आरोप है । क्योंकि, अभ्यास समय वे मुसलमान युवकों को दंगाईयों और आंतकवादियों के रूप में दिखा रहे थे ।

संदर्भ : जनसत्ता


अयोध्या में शौर्य प्रशिक्षण मामले में बजरंग दल के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट

bajrang_dal-training2

नई देहली – अयोध्या में शौर्य प्रदर्शन के दौरान हथियारों की प्रशिक्षण देने के मामले में फैजाबाद  कोतवाली में बजरंग दल और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने धारा १५३ ए के तहत मामला दर्ज किया है । बजरंग दल के प्रशिक्षण के दौरान दंगाइयों और आतंकियों को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में दिखाने पर एफआइआर दर्ज किया है ।

सोमवार को अयोध्या में बजरंग दल ने शौर्य प्रदर्शन किया था बाद में राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने भी इसका समर्थन किया था और इसी के बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है । बजरंग द

ल के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है बीजेपी जहां इसका विरोध कर रही है तो कांग्रेस और जेडीयू इसे देर से उठाया गया सही कदम बता रहे हैं ।

स्त्रोत : आइबीएन-७


अयोध्‍या : हिंदुओं की रक्षा के लिए बजरंग दल दे रहा है हथियारों का प्रशिक्षण

bajrang_dal-training

अयोध्या – उत्तरप्रदेश में हिंदू संगठन बजरंग दल ने अपने कार्यकर्ताओं को बंदूक चलाने, तलवार बाजी और लाठी चलाने की प्रशिक्षण देना शुरु कर दिया है । यह प्रशिक्षण हिंदूओं की उन लोगों से सुरक्षा के लिए दी जा रही है, जो हमारे भाई नहीं हैं । प्रशिक्षण कैम्प अयोध्या में लगाया गया है । अब ऐसे ही शिवीर ५ जून को सुल्तानपुर, पीलीभीत, नोएडा और फेतहपुर में लगाकर प्रशिक्षण दी जाएगी ।

bajrang_dal-training2

कैंप के आयोजक मनोज वर्मा ने कहा कि, ये आत्मविश्वास निर्माण करने का प्रशिक्षण है । कठिन परिस्थिति में कैसे काम करना है ये सिखाया जा रहा है ताकि हम परिस्थिति से भागें नहीं । उन्होंने कहा कि, हम सैनिक नहीं हैं । आत्मरक्षा के लिए सामान्य नागरिक को जिस प्रकार करना चाहिए, उसके लिए ये प्रशिक्षण है ।

यह संगठन हथियार चलाने का प्रशिक्षण कई वर्षों से देता आया है । इससे पहले वर्ष २००२ में भी इस संगठन ने अयोध्या में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *