मनीला – फिलीपीन्स के निर्वाचित राष्ट्रपति ने कैथलिक चर्चों को पाखंड का अड्डा कहा है। रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि, उनके चुनावी अभियानोंकी बिशपों ने नींदा की थी। रोड्रिगो ने कहा कि, बिशपों ने लोगों से सरकार का पक्ष लेने की अपील की थी। ९ मई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में रोड्रिगो को बड़ी जीत मिली थी।
रोड्रिगो ने कहा कि, वह रोमन कैथलिक को चुनौती देते हुए तीन बच्चों की नीति को लागू करेंगे। उन्होंने कैथलिक बिशपों को ‘तवायफ की औलाद’ भी कहा ।
कैथलिक बहुल देश फिलीपीन्स में रोड्रिगो ने भारी समर्थन से चुनाव जीता है। उन्होंने कहा, ‘मैं हर परिवार में केवल तीन बच्चे चाहता हूं। मैं ईसाई हूं किंतु एक यथार्थवादी हूं इसलिए मैं इस देश में बढती जनसंख्या को नियंत्रित करना चाहता हूं। मैं चर्चों की मान्यताओं को चुनौती देता हूं।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स