विश्व में तेजी से लोग अपना रहे है हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति !

hindu_dharma

जहां एक आेर हिन्दू धर्म के केंद्र माने जाने वाले भारत में हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति को लेकर आये दिन बवाल मचा रहता है और इसके विस्तार पर भगवाकरण व सांप्रदायीकरण जैसे आरोप लगते हैं वहीं दूसरी आेर विश्व बडे तेजी से हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति अपनाती जा रही है । हिन्दुओं के एकदम विपरीत माने जाने वाले यहूदियों और ईसाईयों में भारतीय संस्कृति का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है ।

रूस, अमेरिका, इजराइल, आॅस्ट्रेलिया, जर्मनी और यूरोप जैसे आधुनिक देशो में लोग हिन्दू धर्म की वैज्ञानिकता से काफी प्रभावित हैं और दिन प्रतिदिन लोगों का इसपर विश्वास बढता जा रहा है ।

hindu_dharma1

विश्व के सबसे संपन्न देश जर्मनी ने जहां पहले ही सनातन हिन्दू धर्म की महत्ता समझ ली थी और भारतीय संस्कृति तथा संस्कृत भाषा के लिए अपने द्वारा खोल दिए थे वहीं अब रूस, इजराइल, अमेरिका जैसे देशों में भारतीय परंपराओं का प्रसार किया जा रहा है ।

वर्तमान में भारत के बाद यदि हिन्दू धर्म का कोई दूसरा केंद्र है तो अमेरिका ही है जिसका प्रमुख कारण अमेरिकन लोगोंका तेजी से हिन्दू परंपराओं को अपनाना है ।

योग मेडिटेशन हो या फिर ॐ, गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप, पश्चिमी जगत से बडी मात्रा में लोग इसे सीखने भारत आ रहे हैं । इसके साथ ही भारतीयों ने विश्वभर में केंद्र खोलकर इनसे पश्चिमी लोगों को परिचित कराना शुरू कर दिया है । वर्तमान में अकेले अमेरिका में ही हजारों योग केंद्र हैं जहां प्रतिदिन लोग बडी मात्रा में एकत्रित होते हैं ।

विश्व के सबसे व्यस्त क्षेत्र में गिने जाने वाले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में हर वर्ष बडे स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ।

hindu_dharma2

हिन्दू परंपराओं के प्रति पश्चिम का ना ही मात्र आम जनमानस आकर्षित है अपितु नेताओं और प्रसिद्ध लोगो (सेलेब्रिटीजों) में भी इसका अच्छा खासा आकर्षण देखने मिल रहा है ।

जहां पहले पश्चिमी लोग हिन्दू परंपराओं को सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर ही धारण करते थे वहीं अब वो इसका खुलकर दिखावा करते हैं । हिन्दू धर्म में हाथ में बांधे जाने वाले कलावे को अब यहूदी ईसाई भी धारण कर रहे हैं ।

हॉलीवुड सेलेब्रिटीजों और भारत आने वाले पश्चिमी लोगों के हाथ में कलावा मिलना आम बात है । हॉलीवुड फिल्मों में भी अब बडे स्तर पर हिन्दू प्रतीकों का प्रयोग होने लगा है जिसे सकारात्मकता की नजर से देखा जाता है ।

हाल ही में हॉलीवुड के प्रख्यात कलाकार सिल्वेस्टर स्टेलोन भारत में अपने बेटे का हिन्दू परंपराओं से श्राद्ध करने आए थे । इसी तरह दक्षिण अफ्रीकन क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भी मानसिक शान्ति के लिए हिन्दू मन्दिरों में यज्ञ हवन किया । मात्र यही नहीं अपितु रोड्स भारत से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ‘इंडिया’ रखा हुआ है ।

वर्तमान में विश्व की सबसे चर्चित मार्क जुकरबर्ग ने भी हाल ही में बताया था कि, कैसे जब वो एकदम निराश हो चुके थे तब उन्हें नैनीताल स्थित हिन्दू मन्दिर में आकर उर्जा मिली जिसके पश्चात् उन्होंने नित नई कामयाबी की ऊँचाइयाँ चढीं ।

hindu_dharma4

जुकरबर्ग को इस पवित्र मन्दिर में आने की सलाह भी एक और हस्ती स्टीव जॉब्स ने दी थी जो स्वयं भी हिन्दू परंपराओं से बहुत प्रभावित थे और वो स्वयं भी भारत आये थे । भारत आकर जॉब्स ने काशी हरिद्वार ऋषिकेश नैनीताल स्थित कई हिन्दू मन्दिरों के दर्शन किये थे और अाध्यात्मिकता का भरपूर लाभ उठाया था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के समय रूस की चर्चित गायिका ने भी हिन्दू धर्म के प्रति अपने आकर्षण के विषय में बताया था । मात्र यही नहीं अपितु उन्होंने पीएम मोदी से रूस में एक भव्य मन्दिर बनवाने की भी अपील की ।

अमेरिकन राजनीति में भी अब हिन्दुओं का काफी बोलबाला है । अमेरिका में उच्च पदों पर तो हिन्दू हैं ही इसके साथ ही अमेरिकी संसद में भी हिन्दुओं का प्रभाव बढ़ रहा है ।

एक सर्वे के अनुसार अमेरिका में हिन्दू सबसे ज्यादा शिक्षित और पढ़े लिखे हैं । संपन्नता और शिक्षा में अमेरिका का हिन्दू समाज यहूदियों और ईसाईयों को मीलों पीछे छोड़ता है ।

अमेरिका में बडे स्तर पर हिन्दू मन्दिरों और मठों का निर्माण किया जा रहा है । अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा में भी बड़ी मात्रा में हिन्दू समुदाय रहता है । कनाडा की राजनीति में भी हिन्दुओं का अच्छा प्रभाव है ।

इसी तरह ब्रिटेन में भी हिन्दुओं का अच्छा प्रभाव है । ब्रिटेन में हिन्दुओं की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, अब वहां हिन्दुओं को वोटबैंक की तरह भी लिया जाने लगा है ।

पिछले दिनों लंदन के स्थानीय चुनावों में हिन्दुओ को आकर्षित करने के लिए उम्मीदवारों ने हिन्दू प्रतीकों और प्रधानमंत्री मोदी के फोटो के साथ प्रचार भी किया था ।

आस्ट्रेलिया में भी योग और हिन्दू परंपराओं के प्रति लोगों में काफी आकर्षण देखा जा रहा है । जहां पहले इन देशों के ईसाई हिन्दू परंपराओं से कन्नी काटते थे और पिछडा समझते थे वहीं आज गर्व से वे उन्हें धारण कर रहे हैं ।

इजराइल और यहूदियों में हिन्दू धर्म का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने मिल रहा है । यहां के यहूदी बडी मात्रा में भारत आते हैं और हिन्दू परंपराओं से जुडते हैं । अपने संप्रदाय के प्रति धरती पर सबसे ज्यादा कट्टर माने जाने वाले यहूदी बडे स्तर पर हिन्दू धर्म अपना रहे हैं ।

संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस

2 thoughts on “विश्व में तेजी से लोग अपना रहे है हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति !”

  1. sanatan dharm hi ek aisa dharm hai jaha sabko aadmi, janwar, per paudhe , jal , hawa aur kisi v dharm ke logo ko aadar dia jata hai. ye sare khuskismat log hai jo apne ghar aur sanskar ke taraf aa rahe hai aur apna jeevan upyogi bana rahe hai. Please see Rambhadracharya ram katha

    Reply

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​