यांगून : बौद्ध बहुल म्यांमार में मुसलमानों के साथ भेदभाव, प्रताडना और हिंसा की वारदात में लगतार बढोतरी हो रही है। वर्ल्ड मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि, मुसलमानों के साथ बलात्कार, प्रताडना, जबरन हिरासत में लेना और हिंसा सामान्य सी बात हो गई है।
थाउन्ग्टन गांव के प्रवेश द्वार पर एक पीले रंग का साइनबोर्ड लटकाया गया है। इसमें लिखा हुआ है, ‘यहां पूरी रात मुसलमानों को रुकने की अनुमति नहीं है। यहां किसी भी मुसलमान को किराए पर घर नहीं मिलेगा। मुसलमानों के साथ शादी नहीं होगी।’ इस गांव के बौद्धों ने यह साइनबोर्ड मार्च महीने में लगाया था। म्यांमार के इरावडी डेल्टा इलाके में गांववाले एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कैंपेन चला रहे हैं कि वे बिना मुसलमानों के रहना चाहते हैं। इसी तरह के बोर्ड म्यांमार के कई गावों में लगाए जा चुके हैं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स