Menu Close

योगी आदित्यनाथजी ने सलमा अंसारी के योग पर दिए वक्तव्य को सही ठहराया

yogi_adityanath

गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथजी ने उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी के योग पर दिए वक्तव्य को सही ठहराते हुए कहा कि, उनका वक्तव्य स्वागत योग्य है !

उन्होंने कहा कि, योग और ‘ओम’ को विरोध करना वास्तविकता को न समझने को ही प्रदर्शित करता है, कुछ लोग इसे अनावश्यक साम्प्रदायिक मसला बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

आदित्यनाथजी ने कहा कि, उन्होंने बहुत अच्छी बात कही है। ओम-ओमकार इस सृष्टि की प्रथम धूनी है। तीन अक्षरों से मिलकर ‘अ’, ‘ऊ’ और ‘म’ से बना है। इसमें हमारे शरीर में स्थित सप्तचक्रों और अन्तःश्रावी ग्रन्थियों पर प्रभाव पड़ता है। इससे जुड़ी हुई विज्ञान की प्रदत्त है।

उन्होंने कहा की, आप रास्ता उनको दिखा सकते हैं जो सचमुच अंधा हो। जो अंधा होने का ढोंग करें, उसका कोई उपचार नहीं है।

बजरंग दलद्वारा कार्यकर्ताओं को हथियारों का प्रशिक्षण दिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि, इसमें क्या बुराई है। मैं कहता हूं कि, इस देश के प्रत्येक नागरिक को स्वरक्षा हेतु सैन्य प्रशिक्षण लेना चाहिए, जिससे वह हर विपरीत परिस्थितियों में समाज और राष्ट्र के लिए काम कर सके।

बता दें कि, पिछले वर्ष से २१ जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

स्त्रोत : समय लाईव्ह

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *