Menu Close

इस्लामिक स्टेट को हथियारोंकी आपूर्ति कर रहा है तुर्की : रूस

रूस के राजदूत विताली चरकिन
रूस के राजदूत विताली चरकिन

संयुक्त राष्ट्र : रूस ने तुर्की पर इस्लामिक स्टेट अतिवादी समूह को आईईडी बनाने के लिए सामग्री भेजने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विताली चरकिन ने महासचिव बान की मून को एक पत्र में लिखा कि, इन उपकरणों का उपयोग व्यापक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है।

इराक के तिरकित और सीरिया के कोबानी शहर में इस्लामवादियों के पास से जब्त किए गए विस्फोटकों के रासायनिक घटकों का विश्लेषण एवं इन घटकों को बेचने के लिए परिस्थिति की समीक्षा इस ओर इशारा करती है कि, ‘या तो उनका निर्माण तुर्की में किया जाता है या पुनर्निर्यात के अधिकार के बिना उस देश में उन्हें पहुंचाया जाता है।’

msid-52446410,width-400,resizemode-4,Turkey-supplying

चरकिन ने पांच तुर्की कंपनियों पर विभिन्न तुर्की एवं विदेशी कंपनियोंद्वारा निर्मित एल्यूमिनियम पाउडर, अमोनियम नाइट्रेट, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अन्य सामग्री इस्लामिक स्टेट समूह को मुहैया कराने का आरोप लगाया। तुर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पत्र के बारे में कहा कि यह ‘तुर्की के खिलाफ रूस की दुष्प्रचार मुहिम का हालिया उदाहरण है और इसलिए इसे गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *