पुणे में विविध मांगों को लेकर किए गए आंदोलन के अंतर्गत, मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को प्रस्तुत
पुणे : ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ के अंतर्गत यहां मंडई के तिलक पुतले के पास तथा पिंपरी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन स्थल पर विविध मांगों के लिए हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किये गये थे।
इस संदर्भ का ज्ञापन २६ मई को नायब तहसीलदार श्रीमती नंदा परदेशी को प्रस्तुत किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री कृष्णा पाटिल तथा विनायक बागवडे आदि कार्यकर्ता kjभी उस समय उपस्थित थे।
हिन्दू धर्मपरंपराओं को आव्हान देनेवाली भूमाता ब्रिगेड की तृप्ती देसाई पर कडी कार्रवाई करें, देहली विद्यापीठ के पाठ्यपुस्तक में क्रांतिकारकों का अनादर करनेवालों पर याचिका प्रविष्ट करें, साथ ही कर्नाटक के हिन्दू मंदिर तोडकर वहां मस्जिद का निर्माण कार्य करनेवालों पर कार्रवाई करें, इस संदर्भ में १५ मई के दिन आंदोलन का आयोजन किया गया था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात