Menu Close

पैसों की कमी के कारण इस्लामिक स्टेट ने लगाए जुर्माने – दाढी कटवाने पर सौ, तो तंग कपडे पहननने पर २५ डॉलर टैक्स

isis_flag

वॉशिंग्टन – धन की कमी के कारण अब इस्लामिक स्टेट ने दाढी कटवाने पर सौ डालर एवं ज्यादा कसे हुए लगने वाले वस्त्र पहनने पर २५ डालर का जुर्माना शामिल है। एक शोधन में यह बात सामने आई है। स्थानीय समाचारों पर गौर करके ‘आईएचएस इंक’ द्वारा जारी नये विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय स्थिति खराब होते जाने के कारण इस्लामिक स्टेट अपने क्षेत्र में कर और जुर्माने बढाता जा रहा है और कुछ मामलों में नए कर शुरू कर रहा है।

‘आईएचएस’ के वरिष्ठ विश्लेषक लुडोविको कार्लिनो ने कहा, ‘‘बीते छह महीनों में, इस्लामिक स्टेट ने तेल राजस्व के नुकसान और सिमटती सीमा की भरपाई के लिए जनता से अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करने के लिए नये कर और जुर्माने शुरू किये हैं। सितंबर से, हमने पूरे खलीफा में करों में बढोत्तरी देखी है।’’

दाढ़ी कटवाने पर सौ डालर, दाढी हल्की करवाने के लिए ५० डालर का जुर्माना लगाया गया है। पारंपरिक वस्त्र सही ढंग से नहीं पहनने पर पुरूषों पर पांच डालर जबकि ज्यादा कसे हुए वस्त्र पहनने पर महिलाओं पर २५ डालर का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा आंखों से पर्दा हटाने पर १० डालर का जुर्माना तय हुआ है। इसके अलावा, मोजे या दस्ताने नहीं पहनने पर महिलाओं पर ३० डालर का जुर्माना लग सकता है। सिगरेट का पैकेट रखने पर पुरूषों पर ४६ डालर जबकि महिलाओं पर २३ डालर का जुर्माना हो सकता है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *