वाराणसी – उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले बजरंग दल के शौर्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया । अब विश्व हिन्दू परिषद की महिला शाखा ‘दुर्गा वाहिनी’ ने भी महिलाआेंको आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण देना शुरु कर दिया है ।
वाराणसी के विहिंप कार्यालय के निकट भारतीय शिक्षा मंदिर नामक पाठशाला में कुछ दिनों से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में ११ जिलों की १०० लडकियां और महिलाएं सम्मिलित हुर्इ हैं । इस प्रशिक्षण के दौरान लडकियों को कराटे के साथ साथ हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर की अधिकारी कमला मिश्रा ने बताया कि ‘इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लडकियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और आतंकवादियों को उत्तर देना है’ ।
उन्होंने बताया, ‘आतंकी महिलाओं के हाथो नहीं मरना चाहते है । आतंकी मानते हैं कि, महिला के हाथों मरने के बाद उन्हें जन्नत नहीं मिलेगी और वो भाग जाते हैं ।
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने अयोध्या में कथित तौर पर बजरंग दल की ओर से स्वरक्षा शिविर चलाने पर कहा था कि, ऐसे प्रशिक्षण शिविर चलाने से कोई नुकसान नहीं है, उनका उद्देश देखा जाना चाहिए।
इस प्रशिक्षण से जुडी कुछ तस्वीरें ….
स्त्रोत : बीबीसी हिन्दी