Menu Close

स्वा. सावरकर को भारतरत्न देना चाहिए – अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ (पुणे) की ओर से मांग !

savarkar_nivedan
निवासी जिलाधिकारी को (बाई ओर) ज्ञापन देते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ता

पुणे – स्वातंत्र्यवीर सावरकर का अमूल्य कार्य ध्यान में लेते हुए उनको भारतरत्न पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए । उसीप्रकार विद्यार्थियों पर राष्ट्रप्रेम के संस्कार होने की दृष्टि से शालेय अभ्यासक्रम में स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर आधारित पाठ होने की मांग अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से की गई । स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंती के उपलक्ष्य में उपरोक्त आशय का ज्ञापन निवासी जिलाधिकारी राजेंद्र मुठे को २७ मई को दिया गया । इस अवसर पर महासंघ के पुणे शहराध्यक्ष आनंद दवे, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *