Menu Close

हिंदुत्व में निहित है विश्व की सभी समस्याओं का समाधान : बजरंग लाल गुप्त

vhp_shibir

नई देहली – विश्व हिंदू परिषद उत्तर भारत के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आज पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर में समापन अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक श्री बजरंगलाल गुप्त ने कहा कि, समस्त विश्व में हिंदू और अहिंदू का एक वैचारिक संघर्ष चल रहा है। दुनिया की समस्त चुनौतियों का समाधान हिंदू विचार में निहित है। ‘

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः…!’

हिंदुत्व का विचार न केवल मानवता अपितु समस्त चराचर जगत, प्रकृति और पर्यावरण का भी पोषक है। हम हिंदुत्व की संस्कृति के अधिष्ठान हेतु काम करते हैं और इसी विचार को अब विश्व मान रही है। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री रवि प्रकाश अरोरा ने समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर बल देते हुए देशहित में इसे लागू करने पर जोर दिया।

vhp_shibir_1

२१ मई से ३० मई तक चले इस शिविर के वर्गाधिकारी श्री सुरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित ५ राज्यों के लगभग १५० विहिंप पदाधिकारियों ने भाग लेकर भारत का इतिहास, महापुरुष, पर्यावरण, स्वदेशी, धर्मांतरण, गौ संवर्धन तथा सेवा व सामाजिक समरसता आदि विषयों पर शिक्षण प्राप्त किया। शिविर में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री चंपत राय, संगठन महामंत्री श्री दिनेश चंद्र, संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश सहित अनेक विषय विशेषज्ञों ने शिक्षार्थियों को मार्गदर्शन देकर कार्यकुशलता हेतु प्रेरित किया। शिविर पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर स्थित चुन्नी लाल सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में संपन्न हुआ। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष पूज्य योगी जी महाराज ने आशीर्वचन दिया।

प्रेज्ञ विज्ञप्ति

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *