भारत ने भी शीघ्रता से पकडे गए जिहादीयोंको कडी सजा देनी चाहिए, एेसी जनता की अपेक्षा है – सम्पादक, हिन्दूजागृति
ढाका – पिछले साल एक बैंक डकैती में सात लोगों की हत्या करने को लेकर बांग्लादेश में छह इस्लामी चरमपंथियों को आज फांसी की सजा सुनाई गई। धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यकों की सिलसिलेवार हो रही नृशंस हत्याओं के बाद कट्टरपंथियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
ढाका के एक न्यायालय ने इन छह लोगों को मौत की सजा सुनाई। इन लोगों ने राजधानी के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक निजी बैंक में धावा बोला था। अभियोजन पक्ष के वकीलों और पुलिस ने बताया कि दोषी ठहराए गए लोग प्रतिबंधित जमातउल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अंसरउल्ला बांग्ला टीम से थे।
ढाका के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएम कुड्डुस जमान ने कहा, ‘उन्हें फांसी दी जाए।’ गौरतलब है कि अशुलिया इंड्रस्ट्रियल जोन में २१ अप्रैल २०१५ को हुई बैंक डकैती में बैंक प्रबंधक और एक उद्यमी सहित सात लोग मारे गए थे।
स्त्रोत : हरिभूमि