Menu Close

ठाणेमें अनेक स्थानोंपर प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंकी बिक्रीपर प्रतिबंध !

शुद्ध भाद्रपद कृ.११, कलियुग वर्ष ५११४ 

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा किए गए प्रबोधनके परिणाम !

ठाणे – हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंद्वारा नगरमें हो रही प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंकी बिक्रीपर प्रबोधनके माध्यमसे रोक लगाई गई । श्री. विपुल शेवाले एवं श्री. हेमंत महाजनद्वारा माजिवडा क्षेत्रमें जाकर प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंकी बिक्री करनेवाले बिक्रेताओंका प्रबोधन किया गया । समितिके कार्यकर्ताओंने शासनद्वारा राष्ट्रध्वजके संदर्भमें जारी किए परिपत्रकका अर्थ दुकानदारोंको समझाया । आरंभमें ये दुकानदार छुपकर प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंकी बिक्री कर रहे थे । ‘ध्वजके लिए प्लास्टिकका उपयोग किया जानेसे वह नष्ट नहीं किया जा सकता एवं कुछ समय पश्चात ये ध्वज मार्गमें इधउधर बिखरे पडे दिखते हैं । इस प्रकारसे प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंकी बिक्री करनेसे राष्ट्रध्वजका अनादर होता है’, ऐसा प्रबोधन किया जानेपर अनेक दुकानदारोंने उनके पासके ध्वज समितिके कार्यकर्ताओंके पास जमा किए ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *