दादरी प्रकरण में गिरफ्तार लोगों की मुक्तता की भी मांग की !
लखनऊ (उत्तरप्रदेश) : दादरी प्रकरण को आठ महीने बीत जाने के बाद फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में सामने आया है कि, अखलाक के घर से मिला हुआ मांस ‘गाय या उसके बछडे’ का है । लैब की यह रिपोर्ट मंगलवार (३१ मई) को जारी की गई है ।
लैब की रिपोर्ट आने के बाद गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथजी ने इस प्रकरण में गिरफ्तार १८ लोगों के मुक्तता की मांग की है । साथ ही उन्होने मांग की है कि, अखलाक के परिवार को दिया गया मुआवजा और फ्लैट वापस लिया जाए ।
आदित्यनाथजी ने इस प्रकरण को लेकर उत्तरप्रदेश की सपा सरकार पर भी निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि, इस जांच रिपोर्ट ने धर्मनिरपेक्षता और विपक्षी दलों को नंगा कर दिया है ।
योगी आदित्यनाथजी के साथ ही बिसाहडा गांव के रहने वाले एक व्यक्तिने (जिनका बेटा अखलाक की मृत्यु के प्रकरण में कारागार में है ) भी कहना है कि, अखलाक के परिवार को दिए गए मुआवजा वापस ले लेना चाहिए ।
आपको बता दें कि, नोएडा के दादरी के बिसाहडा गांव २८ सितंबर की रात मोहम्मद अखलाक के घर में गााय का मांस होने की अफवाह पर उनकी हत्या कर दी गई थी ।
संदर्भ : जनसत्ता