-
जो सरकार भारत के मंदिरों की रक्षा करने के लिए असमर्थ है, वह विदेश के हिन्दू मंदिरों की रक्षा क्या करेगी ?
-
भारत के साथ विश्व के पृथक देशों के मंदिर असुरक्षित !
(यह चित्र किसीकी धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने हेतु प्रकाशित नहीं किया गया है, हिन्दू देवताओंका किस प्रकार अनादर किया जाता है, यह केवल दर्शाने हेतु यह प्रकाशित किया है – सम्पादक, हिन्दू जागृति)
क्वालालंपुर (मलेशिया) – मलेशिया के पेनांग राज्य में आराकुडा के सेबेरांग पेरई सेंट्रल क्षेत्र के मुथुमारियाम्मन् मंदिर पर कुछ धर्मांधों ने आक्रमण किया । मंदिर के ४ देवताओं की प्रतिमा तोडी गई । पेनांग राज्य के मुख्यमंत्री पी. रामासामी ने बताया कि, इस आक्रमण के पीछे राजनीति है । मंदिरों पर होनेवाले आक्रमण धार्मिक ध्रुवीकरण का एक हिस्सा है । मंदिर समिति के
अध्यक्ष श्री. बाला नांबियार ने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया है । देश के इपोह के श्री मुनीश्वरन् अम्मन् मंदिर की प्रतिमा भी पिछले मास में तोडी गई थी ।
वाचक इस बात की ओर ध्यान दे कि, उपर्युक्त छायाचित्र हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत करने के लिए नहीं, अपितु देवताओं की प्रतिमा का किया गया अनादर ध्यान में आए, इसलिए यह प्रकाशित किया गया है !
स्त्रोत : द हंस