ऊना/नंगल : संदिग्ध अवस्था में पिछले ५ दिन से लापता हुए राष्ट्रीय गौसेवा मिशन के स्वामी कृष्णानंदजी का शव आज दोपहर नक्कियां पावर हाऊस गेट नंबर एक के पास बरामद कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब ११ बजे थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस को सूचना मिली कि श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर पर बने नक्कियां पावर हाऊस के गेटों के साथ एक शव लगा हुआ है जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव स्वामी कृष्णानंदजी भूरी वालों का निकला। इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रूपनगर भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि गौ तस्कर, स्वामी के नाम से कांपते थे और इसके चलते इनके भक्तों ने पंजाब की अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग करते आ रहे थे।
स्त्रोत : पंजाब केसरी
४ जून २०१६
गौ सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत स्वामी कृष्णानंद लापता, हत्या की आशंका
ऊना/नंगल : गौ सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत स्वामी कृष्णानंद (भूरी वाले) संदिग्ध हालत में लापता हो गए हैं । स्वामी कृष्णानंद के लापता होने की खबर मिलते ही उनके अनुयायियों ने नंगल-चंडीगढ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और स्वामी की हत्या की आशंका जताई । स्वामी कृष्णानंद की बोलेरो गाडी पीबी ३२ एस-१५४० श्रीराम कुष्ठ आश्रम के निकट नंगल नहर के पास मिली है ।
इसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुरिंद्रपाल के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा । अनुयायी सीआर मेहर की मानें तो स्वामी कृष्णानंद का बीती रात को धार्मिक कार्यक्रम चंदपुर (रुडकी) में था । इसके समापन के उपरांत वह अपने आश्रम बीनेवाल (ऊना) आ गए । आधी रात को लगभग एक बजे वह अकेले ही गाडी लेकर आश्रम से निकले । अपना मोबाइल भी यहीं छोड गए ।
स्वामी कृष्णानंद लंबे समय से गौ सेवा समिति से जुडे हुए हैं । राष्ट्रीय स्तर पर गौ माता के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं । माना जा रहा है कि, वह स्वयं गाडी नहीं चलाते थे । रात को ऐसा क्या हुआ कि, वह खुद गाडी लेकर आश्रम से निकले । उधर, थाना प्रभारी नंगल इंस्पेक्टर सुरिंद्रपाल सिंह लिद्दड के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है ।
गौ सेवा मिशन पंजाब के चेयरमैन कीमती भगत ने कहा कि, स्वामी कृष्णानंद पूरे देश में गौ रक्षा की मुहिम के साथ प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में स्लॉटर हाउसों के विरुध्द आवाज बुलंद करते रहे हैं । इस कारण विरोधी उनकी जान के दुश्मन बने थे । लगभग छह माह पूर्व प्रदेश के डीजीपी अरोडा को पत्र लिख कर स्वामी कृष्णानंद को सुरक्षा देने की मांग की गई थी ।
पंजाब के उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक मदन मोहन मित्तल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी संत सिंह धालीवाल को मामले की जांच गंभीरता से करने के आदेश दिए हैं ।
डीएसपी संत सिंह धालीवाल ने कहा है की, मामले की जांच गहनता से की जाएगी । यदि कोई दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा ।
संदर्भ : अमर उजाला