-
निधर्मी भारतमें जयललिताने क्या कभी हिन्दुआेंके उत्सवों पर विनामूल्य एेसा कुछ दिया है ?
-
ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादी इस निर्णय का विरोध नहीं करते, यह ध्यान में रखें ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
चेन्नर्इ – तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी किया कि, रमजान महीने के दौरान मस्जिदों को विनामूल्य चावल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा कि, ४६०० टन चावल ३००० मस्जिदों को देने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि, रमजान अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है।
जयललिता ने कहा, ”इस योजना का मुस्लिम समाज ने स्वागत किया है। मुझे इस वर्ष भी इस योजना को जारी रखने के पत्र मिले हैं, इसलिए मैंने मस्जिदों को चावल देने के आदेश दिए हैं।” इस योजना की शुरुआत जयललिता ने साल २००१ में अपने पिछले कार्यकाल में की थी।
जिला कलेक्टर्स को मस्जिदों को पर्याप्त मात्रा में चावल की आपूर्ति करने को कहा है। चावलों की आपूर्ति से सरकार पर २.१४ करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
स्त्रोत : जनसत्ता