Menu Close

तेलंगाना सरकार रमजान में इफ्तार आैर कपडे वितरण पर २६ कोटी रुपये खर्च करेगी !

बहुसंख्यक हिन्दू करदाताआें के पैसोंपर निधर्मी राजनेताआें का मुसलमानप्रेम ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

kcr

भाग्यनगर – तेलंगाना के तेलंगाना राष्ट्रीय समितीकी सरकारने राज्यके २०० मस्जिद में इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के लिए तथा गरीब मुसलमानाें को कपडे बांटने हेतु २६ कोटी रुपये खर्च करनेका निर्णय लिया है । इसके विपरित उपमुख्यमंत्री महम्मद महमूद अली उनकी धनराशी से १० शहरोंको प्रत्येकी ५० लाख रुपये एेसे कुल ५ कोटी रुपये देनेवाले है ।

इस वर्ष कपडा वितरण करते हुए उसमें साडी, कुर्ता, पायजमा, गोल टोपी आैर १ किलो सेवया प्रत्येक परिवार को दिया जानेवाला है । इसका लाभ २ लाख से अधिक मुसलमानों को मिलेगा, एेसी अपेक्षा सरकारी अधिकारीयोंने व्यक्त की है । उसके लिए वक्फ बोर्डाके मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिती स्थापना की गर्इ है । साथ ही हर विधायक को उसके मतदार संघ के ५ मस्जिद का चयन कर वहां सरकारी पैसों से इफ्तार पार्टीयां आयोजित की जानेवाली है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *