स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकरजी की जयंतीपर ‘लव्ह जिहाद का भीषण वास्तव’ इस संदर्भ में ध्वनिचित्र-चक्रिका का प्रकाशन
सातारा : हिन्दू महासभा की ओर से शहर के प्रतापसिंह उद्यान में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकरजी की १३३वीं जयंती संपन्न हुई !
इस अवसर पर ‘हिन्दू धर्म’ पर आ रहे ‘लव्ह जिहाद’ के समान भयानक संकट का वास्तव प्रदर्शित करनेवाला लघुपट ‘बेटी भूल ना जाना…’ की ध्वनिचित्र-चक्रिका का प्रकाशन किया गया।
उस समय व्यासपीठ पर जेष्ठ लेखक श्री. जगन्नाथ शिंदे, प्रा. गिरीश बक्षी, हिन्दू महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. गोविंद गांधी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मंगेश निकम, सहकार रत्न श्री. मधुकर पिसाळ, कलारत्न श्री. राजेंद्र शिंगटे, लेखापरीक्षक श्री. कटारीया, श्री. धनराज जगताप आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इस लघुपट के कलाकार श्री. भरत जैन तथा कु. जगताप इन कलाकारों का विशेष सम्मान, मान्यवरोंद्वारा किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात