-
धर्मांधोंद्वारा परिवाद करने पर, पुलिसद्वारा हिन्दुओं के ही विरोध में अपराध प्रविष्ट !
-
धर्मांधों की उद्दंडता एवं पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता के कारण अब मुंबई में भी हिन्दुओं पर घरबार छोड कर जाने का समय !
महाराष्ट्र में भी अब ‘छोटे छोटे पाकिस्तान’ उत्पन्न हुए है, इसका यह उदाहरण है ! महाराष्ट्र में एवं केंद्र में भाजपा की सरकार होते हुए भी ऐसे आक्रमण होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है ! हिन्दुओं पर आक्रमण करनेवाले धर्मांधों पर कार्रवाई न कर उलटे हिन्दुओं पर ही अपराध प्रविष्ट करनेवाली पुलिस हिन्दूद्वेषी ही है। यदि; हिन्दू ‘सम्मान’ से जीना चाहते हैं, तो ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना अब अनिवार्य है !
मुंबई : यहां के बैगनवाडी गोवंडी मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्र में रहनेवाले धर्माभिमानी श्री. विष्णु गयाप्रसाद गुप्ता पर एक साधारण से कारण को लेकर धर्मांधोंद्वारा तलवार से जानलेवा आक्रमण किया गया। इस प्रकरण में हिन्दुओं ने पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट करने पर, धर्मांधों के मिथ्या परिवाद के कारण पुलिसद्वारा आक्रमणकर्ताओं पर कार्रवाई करने की अपेक्षा हिन्दुओं पर ही परिवाद प्रविष्ट किया गया !
धर्मांधों की उद्दंडता एवं पुलिस की निष्क्रियता के कारण त्रस्त होकर कुछ महिनेपूर्व यहां के श्री. गणेश गुप्ता एवं श्री. शिवमुरत गुप्ता घर छोड कर अन्यत्र चले गए हैं ! धर्मांधोंद्वारा निरंतर होनेवाले कष्ट के कारण हिन्दू परिवारों के लिए यहां रहना कठिन हो गया है। यहां के अन्य हिन्दू परिवार भी घर छोड कर जाने की सिद्धता में हैं ! (देश में बहुसंख्यक होते हुए भी हिन्दुओं को कश्मीर से विस्थापित होना पडा। अब देश में अन्यत्र भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति को परिवर्तित करने हेतु हिन्दुओं के लिए संगठित होना एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षण ग्रहण करना अनिवार्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. ४ अप्रैल को कुछ धर्मांध युवकों के क्रिकेट खेलते समय उनकी गेंद श्री. विष्णु गुप्ता के दुकान में गई। श्री. गुप्ता ने गेंद देना अस्वीकार करने पर आसिफ शेख (आयु २० वर्ष) के साथ अन्य धर्मांध युवकों ने श्री. गुप्ता को बैट से मारा। इस विषय में श्री. गुप्ता ने धर्मांधों के विरोध में पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट करने पर धर्मांध आसिफ शेख ने श्री. गुप्ता को धमकी देते हुए कहा कि, मेरे बाप को गाली दी, तेरे को सच में मारूंगा !
५ मई की रात्रि १० बजे श्री. गुप्ता के दुकान बंद करते समय मूंह को काला वस्त्र बांधे ३ धर्मांध युवकों ने श्री. गुप्ता पर तलवार से आक्रमण किया।
२. श्री. गुप्ता पर हुए आक्रमण के संदर्भ में हिन्दुओंद्वारा पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट करने के उपरांत आक्रमणकर्ताओं पर तत्परता से कार्रवाई करने की अपेक्षा पुलिस ने ऐसा परामर्श दिया कि, जिसे मारपीट हुई, उसे लेकर आए। श्री. गुप्ता पर हुए जानलेवा आक्रमण के कारण उन्हें उपचार हेतु अतिदक्षता विभाग में प्रविष्ट किया गया था। (क्या धर्मांधों के संदर्भ में पुलिसद्वारा ऐसी भूमिका अपनाई गई होती ? हिन्दू अतिसहिष्णु होने के कारण ही उनके साथ इस प्रकार का आचरण हो रहा है। ऐसी ‘पुलिस’ को हिन्दू कैसे भूलेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस कालावधि में धर्मांध युवक असिफ शेख ने पुलिस में मिथ्या परिवाद प्रविष्ट करते हुए कहा कि, श्री. गुप्ता ने ही मुझ पर वार किया है !
३. इस क्षेत्र में धर्मांधोंद्वारा श्री. गुप्ता के ‘गुप्ता जनरल स्टोअर्स’ दुकान से मुसलमानों को कोई सामग्री क्रय न करने के संदर्भ में एक ‘फ़तवा’ भी निकाला गया है !
धर्मांधोंद्वारा त्रस्त होकर यह स्थान छोड कर गए हुए सर्वश्री शिवमुरत गुप्ता को उनकी रिक्शा के कांच फोडना, वस्त्रों पर ब्लेड मारना, श्री. गणेश गुप्ता को मारपीट करना इस प्रकार के गंभीर कष्ट दिए गए थे।
४. इस स्थान पर धर्मांधोंद्वारा हिन्दुओं की बिजली-पानी चुराना, ऐसी भी घटनाएं हो रही हैं !
हिन्दुओ, आप भारत में रहते हो अथवा पाकिस्तान में ?
बैगनवाडी के दत्तमंदिर संभालनेवाले हिन्दुओं का धर्मांधोंद्वारा असीम छल एवं कष्ट !
इस क्षेत्र में धर्मांध बहुसंख्यक होने से हिन्दुओं पर दिनोंदिन आक्रमणों का प्रमाण बढ रहा है !
बैगनवाडी पद्मानगर रस्ता क्रमांक १४ के पास के दत्तमंदिर में धर्मांधोंद्वारा हिन्दुओं को पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाती। धर्मांधोंद्वारा इस मंदिर में दिये जलानेवाले एवं मंदिर में पूजा करनेवाले हिन्दुओं की पिटाई तथा धमकी देने जैसी घटनाएं की जाती है। (अल्पसंख्यक होते हुए भी कांग्रेस की चापलूसी के कारण उद्दंड बने धर्मांध ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
कुछ कट्टर हिन्दुत्वनिष्ठों के कारण ही यह मंदिर अब तक टीका हुआ है !
इस मंदिर में बिजलीपूर्ति करनेवालों को धमकी दी जाती है। रिलाइन्स आस्थापनद्वारा, अलग बिजली मीटर के लिए पैसे भरने पर भी मंदिर में विद्युत मीटर नहीं लगाया जा रहा है। मंदिर के प्रांगण में धर्मांधोंद्वारा वर्ष में से अनेक बार कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर संपूर्ण दत्तमंदिर ढक दिया जाता है। मंदिर के प्रवेशद्वार के सामने स्टंप लगा कर धर्मांध क्रिकेट खेलते हैं। अतः हिन्दुओं को मंदिर में आनेजाने में कष्ट होता है। क्रिकेट खेलते समय गेंद मंदिर में जाती है।
पुलिस की अक्षम्य निष्क्रियता !
धर्मांधोंद्वारा अनेक बार होनेवाले आक्रमणों के विषय में हिन्दू परिवाद करने गए तो पुलिस ऐसा परामर्श देती है कि, आप अल्पसंख्यक हैं, शांत रहें ! आप क्या करेंगे ? उन्हें कार्यक्रम करने दें !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात