कराची : पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने शराब की एक दुकान में गोलीबारी की । इस में दो हिन्दुओं सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गयी ।
पुलिस के अनुसार, दो हिन्दू सहित तीन लोग गुलशन ए इकबाल क्षेत्र में शराब की दुकान ‘सुपर वाइन शॉप’ में थे, तभी हथियारबंद जिहादीयोंने लोगों ने गोलियां चलायीं । तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव अनवर ने कहा कि, तरू मल को दुबई के एक फोन नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे थे और उससे पैसे मांगे गए थे परंतु उसने पैसे देने से इनकार कर दिया था । उन्होंने कहा कि, मल को धमकी भरे फोन कॉल आने के बाद शराब की उसकी दो दुकानों की सुरक्षा बढा दी गयी थी । मारे गए तीसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स