मणिकर्णिका कुंडपर बने अवैध शौचालय निर्माण कार्य गिराने के विषय में शासनद्वारा कोई भी कार्रवाई ना होने से, करसेवा कर अवैध निर्माण को तोडना पडा ! – शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर
कोल्हापुर : कोल्हापुर जनपद के मंत्री, जिलाधिकारी एवं कोल्हापुर महापालिका आयुक्त से जिला नियोजन समिति की बैठक में मणिकर्णिका कुंड के विषय में लोगों की भावनाएं तीव्र होने से इस कुंडपर निजी तत्त्वपर आधारित बनाए गए अवैध शौचालय को गिराया जाए, इस के लिए बातचीत की गई थी।
साथ ही इस संदर्भ में शासन यंत्रणाद्वारा १५ अप्रैल २०१६ तक ना गिराया गया, तो शिवसेना ‘अपनी’ पद्धति से करसेवा कर शौचालय गिरा देगी, ऐसी चेतावनी भी दी गई थी। इस के पश्चात समय-समय पर संबंधित शासनयंत्रणा की ओर पृष्ठपोषण किया गया। इतना होकर भी शासनद्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस कारण आज के शिवराज्याभिषेक के दिन ही छत्रपति शिवाजी महाराजद्वारा बनाई गई ‘कूट निति’ अपनाकर कुछ चुनिंदा पदाधिकारी एवं शिवसैनिकों को लेकर ‘शिवसेना अंगार है, बाकी सब भंगार है’, ‘जय भवानी जय शिवाजी’ घोषणाएं करते हुए महालक्ष्मी मंदिर के मणिकर्णिका कुंडपर बने अवैध शौचालय निर्माण कार्य को तोड दिया ! ऐसी जानकारी कोल्हापुर के शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर ने पत्रकार परिषद में दी।
श्री. क्षीरसागर ने आगे कहा कि, …
१. इस अवैध निर्माण कार्य पर जब मैने पहला हथौडा चलाया, तब अन्य शिवसैनिकों ने शौचालय की सभी दीवारें, द्वार एवं सामग्री तोड डाली। इस निर्माण को गिराते समय पार्षद रियाज खान, श्री. राहुल चव्हाण, उपशहर प्रमुख श्री. रमेश खाडे, श्री. जयवंत हरुगले, श्री. अनिल पाटिल, श्री. रणजित जाधव, शिवसेना महिला मोर्चा की श्रीमती मंगल साळुंखे, श्रीमती रूपाली कवाळे, श्रीमती गीता भंडारी आदि उपस्थित थे।
२. इस संदर्भ में शासनद्वारा बार-बार उपेक्षा करने से ही हमें यह करसेवा करनी पडी !
३. इस अवैध निर्माण कार्य को गिरानेपर पुलिस हमें राजवाडा पुलिस थाने ले गई। वहां पुलिस ने हमपर अपराध प्रविष्ट करने की सिद्धता आरंभ की। पुलिस ने देवस्थान समिति एवं महापालिका प्रशासन से संपर्क कर हमारे विरोध में परिवाद प्रविष्ट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को बुलाया; परंतु बहुत समय तक प्रतीक्षा कर भी कोई भी ना आने के कारण पुलिस ने हमें छोड दिया !
४. यह घटना होने के एक घंटा पश्चात देवस्थान समिति की सचिव श्रीमती शुभांगी साठे पुलिस थाने आकर गईं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की; परंतु उन्हों ने भी शिवसेना के विरोध में परिवाद प्रविष्ट नहीं किया।
सनातन संस्था, हिन्दु जनजागृति समिति एवं हिन्दु विधिज्ञ परिषद इन तीनों संगठनोंद्वारा अच्छा सहयोग मिला ! – विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर
पत्रकार परिषद में विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर ने कहा, पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति का घोटाला, मणिकर्णिका कुंडपर बना अवैध निर्माण कार्य के प्रकरण में मैने सनातन संस्था, हिन्दु विधिज्ञ परिषद एवं हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से पूरी जानकारी ली थी। इन तीनों संगठनों ने मुझे अच्छा सहयोग दिया। उनकेद्वारा जानकारी मिलने के कारण ही मैं विधानसभा में इस विषयपर ‘लक्ष्य वेधी’ प्रस्ताव रख सका।
धार्मिक भावनाओं को आहत करने के प्रकरण में देवस्थान व्यवस्थापन समिति के विश्वस्त एवं संबंधितोंपर कार्रवाई करें !
अवैध शौचालय को तोडने के पश्चात पुलिस ने विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर को हिरासत में लिया। पुलिस थाने में जानेपर श्री. क्षीरसागर ने पुलिस को एक पत्र प्रस्तुत किया।
इस पत्र में श्री. क्षीरसागर ने कहा कि, ७ मई को हुई बैठक में जनपद के मंत्री श्री. चंद्रकांत पाटिल, जिलाधिकारी डॉ. अमित सैनी एवं महापालिका आयुक्त श्री. पी. शिवशंकर इनके सामने पवित्र मणिकर्णिका कुंड पर बने अवैध शौचालय को गिराने का विषय उपस्थित किया। तथापि आजतक उन्हों ने इसपर कोई भी कार्रवाई नहीं की।
इस कुंडपर शौचालय का निर्माण कर देवी भक्तों एवं श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के संदर्भ में पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के विश्वस्त एवं उन से मिलीभगत होनेवाले सभी संबंधितोंपर भारतिय दंडविधान धारा २९५/२९५ (अ), साथ ही महाराष्ट्र प्राचीन स्मारक एवं प्राचीन वास्तूशास्र विषय के स्थान एवं अवशेष कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात