श्री कचनेर क्षेत्र (जिला संभाजीनगर) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ संपन्न !
‘लव्ह जिहाद’ को विरोध करने हेतु हिन्दू युवतियों को आध्यात्मिक सामर्थ्य बढाना आवश्यक ! – कु. प्रियांका लोणे
संभाजीनगर : हिन्दू युवतियां धर्माचरण नहीं करती, इसलिए वे अन्य धर्मिय लडकों के साथ भाग जाती हैं। हिन्दुओं के लिए यह बड़े दु:ख की बात है !
यदि हिन्दू लडकियों को ‘लव्ह जिहाद’ पर बलि चढना टालना है, तो उन्हें धर्माचरण कर अपना आध्यात्मिक सामर्थ्य बढाना आवश्यक है ! हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की कु. प्रियांका लोणे ने ऐसा प्रतिपादन किया।
धर्माधिष्ठित ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के लिए हिन्दुओं का संगठन होने के उद्देश्य से श्री कचनेर क्षेत्र के बडजाते नगर में ‘स्वराज्य ग्रुप’द्वारा आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा में वे बोल रहीं थीं। (धर्मजागृति सभा का आयोजन करनेवाले ‘स्वराज्य ग्रुप’ का अभिनंदन ! ऐसे संगठन ही ‘हिन्दू धर्म’ की शक्ति हैं !- संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी उपस्थित थे। इस सभा में २२५ से अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे।
यदि शासनद्वारा पूरे राज्य में पर्जन्ययाग करने हेतु निधि दी गई तो सभी को उसका लाभ होगा ! – श्री. नागेश जोशी
वर्तमान समय में कृत्रिम वर्षा के लिए लाखो रुपयों का व्यय किया जाता है; परंतु प्रयोग सफल नहीं होता !
इसके विपरीत, हाल-ही में बार्शी तहसील (सोलापुर) में एक संतद्वारा ‘पर्जन्ययाग’ कर वर्षा होने का उदाहरण सिद्ध हो गया है ! अतः शासन को हिन्दुओं की धार्मिक विधियों को प्राधान्य देना चाहिए। इसके लिए यदि शासनद्वारा पूरे राज्य में पर्जन्ययाग करने हेतु निधि प्रयुक्त की गई, तो उचित विनियोग होकर सभी को उसका लाभ होगा।
श्री. राहुल मराठेद्वारा समिति के कार्य का परिचय एवं श्री. शीतल पाटणीद्वारा आभारप्रदर्शन किया गया।
क्षणिका : सभा से पूर्व वातावरण बारिश आने समान था; परंतु सभा के पश्चात ही श्री वरूणदेवता का आगमणि हुआ !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात