Menu Close

मिजोरम के १३ चर्च के सदस्यों ने कहा, ईसाईयत के सिद्धांतों के खिलाफ है योग !

 

church

एजल : मिजोरम के १३ महत्वपूर्ण चर्चों ने अपने सदस्यों से कहा है कि, वे योग करने से बचें । मिजोरम कोहरन हुरौटुटे कमेटी (एमकेएचसी) के नेता और मिजोरम सिनोद आॅफ प्रेस्बीटेरियन चर्च के कार्यकारी सचिव रेवरंड लालरामलिआना पचाऊ ने कहा कि, चर्च योग को इस रूप में देखते हैं, जो ईसाईयत के सिद्धांतों को ‘नरम’ कर सकता है । साथ ही एमकेएचसी के सदस्य चर्चों से कहा है कि, वे अपने सदस्योंं को योग से बचने की सलाह दें ।

yoga_25_11_2015

उन्होंने कहा कि, एमकेएचसी योग को ईसाईयत के उपदेशों और सिद्धांतों के विरुध्द मानता है । उन्होंने कहा कि, सिनोद कार्यालय में दो जून को हुई एमकेएचसी की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया । पचाऊ ने कहा कि, बैठक में यह तय किया गया है कि, योग हिन्दू सिद्धांतों पर आधारित है और ईसाईयत के साथ इसका मिलना-जुलना स्वीकार्य नहीं है ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *