Menu Close

बिलिव्हर्सवालों की अवैध प्रार्थना को रोकनेवाले म्हापसा (गोवा) के लोगों के ही विरोध में अपराध प्रविष्ट !

म्हापसा पुलिस की ‘सालाझारशाही’ !

पुलिस, निर्माण व्यावसायिकों के झूठे परिवादों का तत्परता से संज्ञान लेते हैं; परंतु अवैधरूप से प्रार्थना का आयोजन करनेवाले बिलिव्हर्सवालों पर कार्रवाई करना टालती है ! क्या, इन पुलिस एवं बिलिव्हर्सवालों में कोई मिलीभगत होती है ?

बिलिव्हर्सवालों को, देशमुख सोसायटी के रहिवासियों ने ऐसे रोका था !
बिलिव्हर्सवालों को, देशमुख सोसायटी के रहिवासियों ने ऐसे रोका था !

म्हापसा (गोवा) : म्हापसा के देशमुख सोसायटी की बिल्डिंग में बिलिव्हर्सवालों को अवैधरूप से प्रार्थना करने से रोकनेवाले लोगों के विरोध में ही पुलिस ने दबावतंत्र अपनाया आरंभ किया है !

बिलिव्हर्सपंथियों के आधीन हुए बिल्डिंग के निर्माण व्यावसायिक विजय देशमुख के झूठे परिवाद से पुलिस ने इस बिल्डिंग के ५ रहिवासियों के विरोध में ही परिवाद (एफ्.आय.आर.) प्रविष्ट किया है !

Hindu_dveshi_police

१. पुलिस ने फेअर, आल्त एवं म्हापसा के देशमुख आर्केड को-ऑप हाऊसिंग सोसायटी के श्रीमती अश्‍विनी परब, श्री. सिद्धार्थ कांबळी, श्री. अशोक बाणावलीकर, श्रीमती नीना बाणावलीकर एवं श्री. प्रशांत पराकडर के विरोध में अवैध रूप से जमावडा एकत्रित करना तथा देशमुख एवं उन के परिजनों को बिल्डिंग में प्रवेश करने से रोकना इन अपराधों के लिए परिवाद प्रविष्ट किया है !

२. इस संकुल में बिलिव्हर्स को प्रार्थना ना कर देने का निश्‍चय कर इन रहिवासियों ने ५ जून को बिलिव्हर्स को रोका था।

३. इस बिल्डिंग के तल के मंजिल में गत २ वर्षों से प्रत्येक रविवार को सुबह ९ से दोपहर १२ के समय में अवैधरूप से बिलिव्हर्स की प्रार्थनाएं हो रही थीं तथा इन प्रार्थनाओं के लिए आनेवाले ४० लोगों के जमावडे के कारण रहिवासियों को कष्ट सहन करने पड रहे थे !

४. गत रविवार को सोसायटी के लोगोंने बिल्डिंग के द्वार को ताला ठोका तथा बिलिव्हर्सवालों को प्रार्थना के लिए अंदर घुसने नहीं दिया। इस के पश्‍चात ५ जून को पुनः लोगों ने बिलिव्हसवालों को रोका।

५. बिलिव्हर्सवालों के इन प्रार्थनों के कारण लोगों ने किए हुए परिवाद को लेकर उपजिलाधिकारी श्री. चंद्रकांत शेटकर के पास सुनवाई चल रही है। उन्हों ने सुनवाई पूरी होनेतक प्रार्थना स्थगित रखने का आदेश दिया है; परंतु इस आदेश को ‘कुढादान’ दिखा कर बिलिव्हर्सवाले अवैधरूप से यह प्रार्थनाएं ले रहे हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *