मणिकर्णिका कुंडपर स्थित अवैध शौचालय तोडने का प्रकरण
धर्मरक्षणार्थ कृत्य करनेवाले शिवसैनिकों पर अपराध प्रविष्ट करनेवाली पुलिस आजाद मैदान पर बवाल मचानेवाले धर्मांधों के सामने झुक जाती है ! ऐसी पुलिस यंत्रणा की क्या, आवश्यकता है ?
कोल्हापुर : यहां के मणिकर्णिका कुंड पर का अवैधानिक शौचालय तोड कर डेढ लाख रुपयों की हानि करने के प्रकरण में शिवसेना के विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर, नगरसेवक श्री. राहुल चौहान, गटनेता नियोज खान के साथ ४० कार्यकर्ताओं पर जुना राजवाडा पुलिस थाने में ६ जून को रात्रि विलंब से अपराध प्रविष्ट किया गया है।
महापालिका के व्यक्तिगत ठेकेदार राजूरौशन श्रीकेदार सिंह (आयु २६ वर्ष, निवासी बलरा-इस्माईल, बिहार)द्वारा दिए गए परिवाद के कारण ये अपराध प्रविष्ट किए गए।
७ जून को विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर के साथ १० शिवसैनिकों को बंदी बना कर न्यायालय में उपस्थित करने पर न्यायालयद्वारा सभी की प्रतिभूति पर मुक्तता की गई। (मणिकर्णिका कुंड पर का अवैधानिक शौचालय हटाने हेतु अनेक बार ज्ञापन देने एवं आंदोलन करने पर भी प्रशासनद्वारा अवैधानिक शौचालय नहीं तोडा गया। हिन्दुओंद्वारा परिवाद आए हैं कि, जिलाधिकारी डॉ. अमित सैनी एवं महापालिका आयुक्त श्री. पी. रविशंकर निरंतर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कार्य कर रहे हैं। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण भावनाओं का उद्रेक होकर शौचालय तोडा गया। इसके लिए जिलाधिकारी एवं महापालिका आयुक्त पर प्रथम गुन्हा प्रविष्ट करना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
देवस्थान समिति के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी एवं महापालिका प्रशासनद्वारा मणिकर्णिका कुंड पर का शौचालय हटाने की मांग को दुर्लक्षित किया गया। इसलिए श्री. क्षीरसागर ने शिवसैनिकों की सहायता से शौचालय तोड डाला। ६ जून को दोपहर कोई परिवाद प्रविष्ट न करने से पुलिसद्वारा सभी को छोड दिया गया था; परंतु रात्रि पुलिसद्वारा श्री. राजेश क्षीरसागर के साथ नगरसेवक श्री. राहुल चौहान, निजाज खान, राजू काजी, श्री. उदय भोसले, श्री. जयवंत हारुगले, श्री. रणजित जाधव, श्री. ओमकार परमाने, श्री. सुनील जाधव तथा श्री. सुनील भोसले के साथ ४० लोगों पर भारतीय दंड विधान संहिता धारा १४३, १४७, ४२७ के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति की हानि, अवैधानिक समूह, समूहबंदी आदेश का उल्लंघन आदि धाराओं को लगा कर अपराध प्रविष्ट किया गया है।
विधायक निधि से ‘फिरते शौचालय’ (मोबाईल टॉइलेट) की सुविधा करेंगे ! – विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर
पत्रकारों से बोलते समय विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर ने कहा कि, भक्तों की असुविधा होने के उद्देश्य से मणिकर्णिका कुंड पर का स्वच्छतागृह तोडा नहीं गया। भक्तों की सुविधा हेतु वे विधायक निधि से ‘फिरते शौचालय’ की सुविधा करेंगे।
महापालिका भी ‘फिरते शौचालय’ की सुविधा करेगी। इसके साथ ही नगर में यात्रि निवास, उपाहारगृह तथा व्यावसायिक आदि से भक्तों की होनेवाली लूट को रोकने हेतु प्रयास करेगी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात