मुसलमानप्रेमी समाजवादी पक्ष के राज्यमें धर्मांधों का आतंकवाद आैर असुरक्षित हिंदू !
- मंदिरके लाउडस्पीकर्स तोडे
- मंदिरोंपर पथराव
- दलित हिंदुआें के घर पर आक्रमण
देशके बहुसंख्य हिन्दू आवश्यकता न होते हुए भी अनेक वर्षोंसे हरदिन ५ बार अजान सुन रहे है; किंतु हिन्दुआेंने एक बार मंदिर में लाउडस्पीकर पर आरती सुनार्इ तो जिहादीयोंने उनपर आक्रमण किया, इससे उनका हिन्दुद्वेष ही प्रकट होता है – सम्पादक, हिन्दूजागृति
चरथावल के दधेड़ू गांव में अजान के तुरंत बाद रविदास मंदिर में लाउडस्पीकर बजने पर धर्मांध लोगों ने मंदिर में घुसकर तोडफोड कर दी। इस दौरान उपस्थित हिन्दू युवकों के साथ भी मारपीट की गई।
दधेड़ू गांव के बीच में रविदास मंदिर है। शाम के समय मंदिर में रोजाना लाउडस्पीकर बजाकर आरती की जाती है। शाम की अजान के तुरंत बाद मंदिर में श्रद्धालुओं ने लाउडस्पीकर पर आरती बजानी शुरू कर दी। इसी दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ धर्मांध युवक मंदिर में घुसे आैर वहां रखे सामान और कुर्सियों की तोडफोड की ।
काफी संख्या में भीड़ देखकर मंदिर से जुडे दलित हिन्दू समाज के लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों में घुस गए। जिहादी हमलावरों ने पूरे रमजान के दौरान गांव में लाउडस्पीकर नहीं बजने देने की धमकी दी और दलित हिन्दू समाज से जुडे़ लोगों का रास्ता बंद करने का आदेश भी दिया। धर्मांध आरोपी पुलिस आने से पहले ही मौके से फरार हो गए थे।
दोनों पक्षों से वार्ता के बाद यह निर्णय हुआ कि, शाम की अजान के दस मिनट बाद रविदास मंदिर में लाउडस्पीकर बजाया जाएगा, इस पर दोनों समुदाय के लोगों ने सहमति जताई।
उधर, मंदिर परिसर में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
स्त्रोत : अमर उजाला