जोगिंद्रनगर (हिमाचल प्रदेश) : क्षेत्र से १८ मई को एक कालेज छात्रा घर से गायब हुर्इ । बहुत देर तक घर वापस न आने से युवती के परिजनोंने पुलिस में शिकायत की ।
आरोप है कि, उनकी बेटी को साथ ही रहने वाले एक मुसलमान परिवार के लडके ने उसे बहला-फुसला कर अपने प्रेमजाल में फंसाया तथा बाद में २ अन्य युवकों के सहयोग से उसे घर से भगा ले गया।
किसी तरह युवती उनके चंगुल से भागकर २ दिन बाद वापस घर आर्इ । बाद में उसने अपनी पुरी आप-बीती सुनार्इ ।
पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत धर्मांध युवकपर अपराध प्रविष्ट किया है किंतु बेटी को वापस पाने में अभी भी परिवार निराश ही है।
पीडित परिवार लगातार थाने के चक्कर काट रहा था। पुलिस ने वीरवार को १८ दिन बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। लव जिहाद के ऐसे और भी मामले सामने आ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार एक विवाहिता को तो अगवा करने वालों के चंगुल से छुड़ाकर वापस भी लाया जा चुका है जबकि ऐसे ही मामले में एक अन्य महिला भी वापस आ चुकी है। वहीं एसपी मंडी प्रेम ठाकुर ने कहा कि सेरी से एक परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है जिस पर शीघ्र कार्रवाई भी की जाएगी।
स्त्रोत : पंजाब केसरी