Menu Close

मध्यप्रदेश : फेसबुक पर हिन्दू धर्म के विरूद्ध पोस्ट करनेवाले दो धर्मांध युवक गिरफ्तार

facebook_icon

भोपाल पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करनेवाली पोस्ट करने तथा उसे लाइक करने के आरोप में २ धर्मां युवकों के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है। दोनों युवकों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है।

मुंबई से दोनों युवकों की गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, फेसबुक पर हिंदू धर्म के विरूद्ध पोस्ट करने और इससे जुड़ी गतिविधियों को लाइक करने के खिलाफ अली हसन जफर-उल शेख(३२) और अब्दुल कय्यूम (३१) को गिरफ्तार किया गया है। भोपाल पुलिस ने दोनों युवकों को मुंबई के वडाला से स्थानिक पुलिस की मदद से १९ मई को गिरफ्तार किया है।

भोपाल में हिन्दुआेंके विरोध-प्रदर्शन के बाद हुर्इ कार्रवाई

भोपाल नॉर्थ से एसपी अरविंद सक्सेना के अनुसार दोनों युवकों पर आईपीसी की धारा 295(A), 153(A) और धारा 66 के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एक्ट लगाया गया है। इन धाराओं के अनुसार किसी विशेष धर्म के विरद्ध किसी दूसरे समुदाय के द्वारा वातावरण बिगाडने के लिए प्रयास करना और आईटी एक्ट का उल्लघंन करना है।

पुलिस के अनुसार अली ने फेसबुक में ‘नादान परिंदे ‘ के नाम से ग्रुप में हिंदू धर्म के विरूद्ध एक पोस्ट किया, जबकि अब्दुल ने लगातार उस पेज को लाइक किया। जो कि एक साजिशन अपराध है। भोपाल में इस मामले को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दोनों के विरूद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *