-
भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करनेपर ‘अन्य धर्मियाें का क्या होगा ?’, एेसा प्रश्न पूछनेवाले कभी इस्लामी राष्ट्र में हिन्दुआेंकी क्या स्थिती है ?, इस आेर ध्यान नहीं देते अथवा उसपर मुंह क्यों नहीं खोलते ?
-
हिन्दुआें, बांगलादेशमें हिन्दुआेंकी हो रही हत्या कल भारतमें शुरु होने से पूर्व हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करें ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
गत तीन दिनोमें दुसरी हत्या
ढाका – बांग्लादेश में आज एक आैर हिंदू आश्रमकर्मी की जिहादीयोंने हत्या कर दी । आक्रमणवरों ने उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वो मार्निग वॉक पर निकले थे। कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश में संदिग्ध इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने एक अन्य पुजारी की भी हत्या भी कर दी थी।
इस घटना की जानकारी देते हुए बांग्लादेश के एएसपी सलीम खान ने बताया कि, ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग परमतीर्थ हिमायतपुरधाम आश्रम के सेवक, ६० वर्षीय नित्यरंजन पांडे पर कई लोगों ने मिलकर आक्रमण किया और उनकी गर्दन पर भी वार किए। नित्यरंजन पांडे पिछले ४० वर्ष से स्वयंसेवक के तौर पर काम करते थे और जब वह नियमित सैर के लिए निकले थे उसी दौरान उन पर आक्रमण किया गया। अभी तक किसी ने भी इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बीते तीन दिनों में हत्या की यह दूसरी घटना है। बांग्लादेश में हाल के महीनों में हिन्दुआेंपर अत्याचार की घटनाओं में काफी बढोत्तरी हुई है ।
हाल के दिनों में बांग्लादेश में आतंकियों द्वारा की गई हत्याएं
७ जून को संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने एक पुजारी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी थी।
४ जून को ही धार्मिक चरपंथियों ने एक शीर्ष आतंकवाद निरोधी पुलिस अधिकारी की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
४ जून को ही एक गिरजाघर के पास हथियार से लैस अज्ञात आक्रमणवर ने एक ईसाई कारोबारी की भी हत्या कर दी थी।
इसी वर्ष फरवरी में आतंकवादियों ने बांग्लादेश स्थित एक मंदिर के अन्य हिंदू पुजारी की भी चाकू मारकर हत्या कर दी थी और उसकी मदद के लिए आए एक श्रद्धालु को घायल कर दिया था।
अप्रैल में हथियार से लैस इस्लामिक स्टेटइस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने एक उदारवादी प्रोफेसर की राजशाही शहर स्थित उनके घर पर गला रेतकर हत्या कर दी थी।
अप्रैल महीने में इस्लामिक स्टेटइस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने एक हिंदू दर्जी की उसकी दुकान पर हत्या कर दी थी।
इसके अलावा चरमपंथियों ने बांग्लादेश की पहली समलैंगिक पत्रिका के संपादक के ढाका स्थित फ्लैट पर उनकी और उनके मित्र की निर्मम हत्या कर दी थी।
स्त्रोत : जागरण