आगरा में तैनात रहे एसपी क्राइम अशफाक अहमद के डॉक्टर बेटे ने अधिवक्ता युवती को विवाह का झांसा देकर मजहब बदलवाया। विवाह की और फिर विवाह से इन्कार कर दिया। अधिवक्ता युवती ने उसके विरूद्ध दुष्कर्म और अन्य सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में पूर्व एसपी क्राइम और उनके दामाद समेत पांच लोग नामजद हैं।
अधिवक्ता युवती के अनुसार वर्ष २००७ में उसकी दोस्ती शाहगंज के गजानन नगर निवासी तत्कालीन एसपी क्राइम अशफाक अहमद के बेटे सोहेल अशफाक से हुई। अशफाफ ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाया । सोहेल से विवाह की बात की तो उसने हिंदू धर्म छोडकर मुस्लिम धर्म अपनाने की शर्त रख दी। प्यार की खातिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया, इसके बाद सोहेल ने उसे अपने परिजनों से मिलवाया, वह विवाह के लिए तयार हो गए।
पिछले साल आठ नवंबर को ताजगंज में फतेहाबाद स्थित एक पांच सितारा होटल में सोहेल के साथ उसका विवाह हुआ । विवाह की तारीख इस वर्ष एक फरवरी तय हुई थी। अधिवक्ता युवती का आरोप है कि, सगाई के कुछ दिन बाद सोहेल उसे अपने कार्यस्थल बिचपुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया, उसने विरोध किया तो सोहेल ने कुछ समय बाद विवाह होने का हवाला देकर चुप करा दिया।
पीडि़ता के अनुसार, १९ अप्रैल को अशफाक अहमद अपने पुत्र सोहेल तथा दामाद के साथ उसके घर पहुंचे और विवाह करने से मना कर दिया। विवाह रद्द न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडि़ता ने एसएसपी मुकदमा दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया था।
एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पूर्व पुलिस अधिकारी अशफाक अहमद उनके पुत्र सोहेल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना की जा रही है। जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
स्त्रोत : न्यूज मंथन