मणिकर्णिका कुंड पर स्थित अवैध शौचालय तोडने का प्रकरण
ऐसे धर्माभिमानी जनप्रतिनिधी एवं शिवसैनिक सर्वत्र होने चाहिए !
कोल्हापुर : ‘जमावबंदी’ आदेश का उल्लंघन कर श्री महालक्ष्मी मंदिर परिसर में महापालिका की ओर से मणिकर्णिका कुंड पर अवैध शौचालय का निर्माणकार्य, शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर के नेतृत्व में शिवसैनिकोंद्वारा तोडा गया।
सामूहिक शौचालय तोडने के संदर्भ में शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर के साथ १५ शिवसैनिकों को जुना राजवाडा पुलिस ने ८ जून के दिन बंदी बनाया; किंतु न्यायालय ने उन्हें जमानत पर मुक्त किया।
६ जून को मणिकर्णिका कुंड पर स्थित शौचालय हटाने की मांग की गई थी। किंतु, उसकी ओर देवस्थान समिति के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी डॉ. अमित सैनी तथा महापालिका आयुक्त श्री. पी. शिवशंकर ने अनदेखा करने के कारण श्री. क्षीरसागर ने शिवसैनिकों को साथ लेकर शौचालय तोड दिया। उस दिन दोपहर को कोई भी परिवाद प्रविष्ट न होने के कारण पुलिस ने सभी लोगों को मुक्त किया था; किंतु उसी दिन रात्रि के समय पुलिस ने श्री. राजेश क्षीरसागर के साथ ४० शिवसैनिकों पर याचिका प्रविष्ट की थी।
कुछ कारण से श्री. राजेश क्षीरसागर मुंबई गए थे, अतः पुलिस ने ७ जून के दिन १० शिवसैनिकों को बंदी बनाया तथा २० सहस्त्र रुपएं लेकर जमानत पर मुक्तता की। श्री. क्षीरसागर ८ जून के दिन मुंबई से लौटने के पश्चात पुलिस ने उनपर ये कार्रवाई की।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात