इस्लामाबाद – पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे आत्याचार का एक और मामला सामने आया है। यहां की पुलिस ने एक ९० साल के हिन्दू बुजुर्ग को केवल इस लिए पीटा क्योंकि उन्होंने इफ्तारी के समय से पहले खा लिया था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के इस ९० वर्षीय बुजुर्ग का नाम गोकल दास है। गोकलदास को पंजाब प्रांत के घोटकी जिले के हुसैन हैदरानी नाम के पुलिस अफसर ने पीटा है।
दरअसल गोकल दास ने शाम के ६.३० बजे अपने घर के बाहर बैठ कर चावल खा लिया था, जबकि इफ्तारी ४० मिनट बाद होनी थी। पुलिस की पिटाई से गोकल दास का हाथ खून से सन गया है। गोकल दास की पिटाई के बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ता विरोध देखकर धर्मांध पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्त्रोत : जागरण