नई देहली – पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना गांव से पलायन किए ३४६ हिंदू परिवारों की सुख, समृद्धि व राज्य सरकार की बुद्धि के शुद्धि हेतु १२ जून को एक यज्ञ का आयोजन किया गया था । दक्षिणी देहली के संत नगर, आर्य समाज मंदिर में आयोजित इस यज्ञ के माध्यम से भगवान से प्रार्थना की गई कि, कैराना के पीड़ित हिन्दू परिवारों के साथ विश्व में कहीं भी कोई हिंदू जिहादी अतिवाद का शिकार न बने तथा उत्तर प्रदेश की सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें।
इस अवसर पर यज्ञ के यजमान विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने कहा कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति ने एक बार फिर भारत विभाजन और कश्मीर से हिंदुओं के पलायन के जख्मों को हरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के विरूद्ध हो रहे मानवाधिकारों के हनन की बात तो समझ आती है किंतु जिस देश में बहुसंख्यक समुदाय अपने तथाकथित अल्पसंख्यकों के अतिवाद के कारण पलायन करने लग जाएगा तो आखिर हिंदू और कहां जाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक भाग जिहादियों के आतंक से पीड़ित हैं। प्रदेश सरकार यदि हिंदुओं की सुरक्षा करने में असफल हैं तो केंद्र सरकार को अविलंब हस्तक्षेप कर हिंदुओं के अपहरण, हत्या, धर्मांतरण, लव जिहाद तथा महिला व बाल शोषण को रोकने हेतु सक्त कदम उठाने चाहिए।
इस अवसर पर वैदिक विदुषी श्रीमती विमलेश बंसल आर्या, आर्य समाज के संरक्षक श्री जगदीश गांधी, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सूद के अलावा श्री साहिब सिंह, श्रीमती चंद्रकांता, राज रानी, राजकुमारी, चंद्रज्योति तथा कुसुम सहित अनेक धर्मावलंबी और समाज चिंतक उपस्थित थे।
प्रेज्ञ विज्ञप्ति