मैं भले ही आम आदमी पार्टी का सदस्य हूं, पर सनातन संस्था को मेरा पूर्ण समर्थन है । मेरा स्पष्ट मत है कि अहिन्दुओं के मत पाने के लिए आम आदमी पार्टी के कुछ सदस्य सनातन की अपकीर्ति कर रहे हैं । सनातन के साधकों ने कुछ गलत नहीं किया है । आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास गोवा के लिए कोई कार्ययोजना नहीं थी, इसलिए प्रसिद्धि पाने के लिए वे सनातन की अपकीर्ति कर रहे हैं । संपादकीय द्वारा सनातन को इसका निषेध करना चाहिए ।
– श्री. आनंदराव नागवेकर, आप के सदस्य, तथा संचालक, एन इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट