पटना : राजधानी के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें लडकी ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का आरोप लगाया है । शादी के बाद उसने पति पर यौन शोषण करने और उसे प्रताडित करने का भी आरोप लगाया है ।
पिडीत लडकी ने फुलवारी शरीफ के महिला थाने में जाकर पुलिस के सामने अपनी पूरी व्यथा सुनाई और एफआईआर दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पिडीता ने बताया कि, २ वर्ष पहले फेसबुक पर उसकी मित्रता आसिफ इकबाल नाम के युवक से हुई, दोनों ने फोन पर बात करना शुरू किया । आसिफ पिडीता को मिलने के लिए पटना बुलाता था । एक दिन पिडीता अपने रिश्तेदार के यहां पटना गई । वहा अासिफ से मिली । फिर एक दिन मीठापुर स्थित एक होटल में वो पिडीता को ले गया और कोल्ड ड्रिंक पीने दिया । पीने के बाद पिडीता बेहोश हो गई । जब उसे होश आया तो वह होटल के कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में मैं बेड पर पडी थी ।
पिडीता के अनुसार, आसिफ ने बेहोशी की अवस्था में बलात्कार किया और उसका एमएमएस बना लिया । उसने कहा कि, यदि ज्यादा बवाल किया तो सभी सोशल साइट्स पर ये वीडियो वायरल कर दूंगा ।
पिडीता वापस अपने घर कोलकाता गई । आसिफ उसे धमकी देता था, जबरन बात करता था । २८ जनवरी २०१६ को आसिफने विवाह करने के लिए पिडीता को पटना बुलाया । परंतु पटना के एक लॉज में आसिफ को रखा और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा ।
एक दिन उसने एक मौलवी को बुलाकर युवती तथा पिता का नाम पूछा और जबरन निकाह करवा दिया । इस दौरान पिडीता का गर्भपात भी किया गया ।
विवाह के लिए आसिफके घरवालों ने पिडीता को धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा । धर्म परिवर्तन के बाद उसे मदरसा भेज दिया गया । मदरसे में जबरत गोमांस खिलाकर तरह-तरह से प्रताडित किया जाता था । मारने का भी प्रयास किया गया । मोबाइल छीन लिया गया इस कारण किसीसे बात नहीं होती थी ।
किसी तरह वहां से भाग कर पिडीता आसिफ के घर पहुंची तो वहां उसके घरवालों ने मार-पीट कर उसे घर से निकाल दिया । इस मामले में गांधी मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.
स्त्रोत : नर्इ दुनिया