चांदपुर : मंगलवार रात पुलिस ने नहटौर रोड से होंडा सिटी कार में लादकर ले जाया जा रहा १.५ क्विंटल गोमांस बरामद किया । इस दौरान पुलिस ने एक धर्मांध गो-तस्कर को पकड लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया । पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया है ।
कोतवाली प्रभारी फतेहसिंह के अनुसार, गत रात लगभग ११ बजे सूचना मिली कि नहटौर मार्ग पर एक कार में गौ मांस लादकर लाया जा रहा है । इसके बाद नहटौर से चांदपुर की ओर आ रही होंडा सिटी कार को पुलिस ने रोक लिया । पुलिस की कार्रवाई के दौरान कार सवार एक धर्मांध युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को दबोच लिया गया । पकडे गए युवक ने अपना नाम जीशान बताया । उसने यह भी बताया कि, उक्त मांस गाय का है, जो नहटौर निवासी वकील अहमद के यहां से लाया गया है ।
उसने फरार साथी का नाम राशिद बताया । होंडा सिटी कार राशिद की है । दोनों मिलकर गोमांस तस्करी का कार्य करते हैं । कार को कब्जे में ले लिया गया है । जबकि, तीनों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कर लिया गया । पकड़े गए तस्कर का चालान कर दिया गया है, वहीं फरार तस्करों की खोज की जा रही है ।
स्त्रोत : जागरण