Menu Close

हिंदू अपने साथ होनेवाले अन्याय को सहन नहीं करेगा’ ! – डॉ. सुरेन्द्र जैन, विश्व हिन्दू परिषद

नई देहली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना गांव से पलायन करनेवाले २४६ हिंदू परिवारों की घटना पर विश्व हिन्दू परिषद ने कडा राेष व्यक्त किया है । संगठन ने चेतावनी दी है कि, कैराना के साथ साथ पश्चिमी उप्र से डर के साये में पलायन करनेवाले हिन्दू परिवारों का सम्मान वापस नहीं बसाया गया तो मुज़फ्फरनगर जैसी घटना फिर दोहराई जा सकती है !

UP-Incidents

विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेन्द्र जैन ने ईनाडु इंडिया से विशेष बातचीत में कहा कि, उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राजेश्वर राव की कई साल पहले की गर्इ भविष्यवाणी सही सिद्ध हो रही है और उत्तरप्रदेश में कई छोटे-छोटे क्षेत्र मिनी पाकिस्तान बन रहे हैं ! उन्होंने कहा कि, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हिन्दू बहुल कैराना और उसके नज़दीकी गांव कांदला में पिछले २-३ दशक में मुस्लिम जनसंख्या तेज़ी से बढ़ी है जबकि, हिंदुओं की जनसंख्या नाममात्र हो गयी है।

डॉ. सुरेन्द्र जैन, विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री
डॉ. सुरेन्द्र जैन, विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री

डॉ. जैन ने कहा कि, ऐसा बेहद सोची समझी साजिश की तरह हो रहा है। उनका आरोप है कि, पाकिस्तान और बांग्लादेश की तर्ज पर यहां भी पहले समुदाय विशेष के लोग हिंदुओं को आतंकित करने के लिए उनकी बहन-बेटियों को परेशान करते है और फिर रंगदारी पर मज़बूर करते हैं। परिणामत: हिन्दू परिवार पलायन के लिए विवश होता है।

डॉ. जैन ने कहा कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति ने एक बार फिर भारत विभाजन और कश्मीर से हिंदुओं के पलायन के ज़ख्मों को हरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ़ हो रहे मानवाधिकारों के हनन की बात तो समझ आती है किंतु जिस देश में बहुसंख्यक समुदाय अपने तथाकथित अल्पसंख्यकों के अतिवाद के कारण पलायन करने लग जाएगा तो आखिर हिंदू और कहां जाएगा ?

डॉ. जैन ने कहा कि, कैराना और बिसहड़ा जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक क्षेत्र जिहादियों के आतंक से पीड़ित हैं। प्रदेश सरकार यदि हिंदुओं की सुरक्षा करने में नाकाम हैं तो केंद्र सरकार को अविलंब हस्तक्षेप कर हिंदुओं के अपहरण, हत्या, धर्मांतरण, लव जिहाद तथा महिला व बाल शोषण को रोकने हेतु कड़े कदम उठाने चाहिए। नहीं तो हिन्दू समाज जो और स्थानों पर बहुमत में है वहां उत्तेजित होकर प्रतिक्रिया कर सकता है !

स्त्रोत : ईनाडु इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *