हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित ‘रणरागिणी’ शाखा का कल्याण में उद्धाटन !
महिलाओं, अपने शील में ही श्रेष्ठत्व एवं सौंदर्य है, इस बात को जानें ! – श्रीमती मीना रावत, महिला राज्य कार्यकारणी सदस्या, पतंजली योग समिति
कल्याण : ‘नारी’ अर्थात जो किसी से ना हरी, वह ‘नारी’ ! शौर्य एवं पराक्रम का स्वरूप है झांसी की रानी। किंतु, पाश्चात्त्यों का अंधानुकरण करने के कारण आज की महिलाएं उसे भूल गई हैं !
अपनी भाषा तथा वेशभूषाएं देवी-देवताओं समान हैं; परंतु इस विषय में समझ में न लेने से हम ही भारतीय संस्कृति का ही अपमान कर रहे हैं। अन्य देश के लोग, अपना अनुकरण नहीं करते; किंतु, हम उनका अनुकरण कर रहें हैं ! ध्यान में लें कि, अपने ‘शील’ में ही श्रेष्ठत्व एवं सौंदर्य है ! ऐसा, पतंजली योग समिति की महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती मीना रावत ने मार्गदर्शन किया।
राणी लक्ष्मीबाई बलीदानदिन के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित, ‘रणरागिणी’ शाखा का यहां आरंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीमती रावत बोल रहीं थीं।
इस उद्धाटन समारोह में १०० से भी अधिक महिलाएं उपस्थित थीं।
आतंकवाद का नया रूप है ‘लव्ह जिहाद’ ! – कु. प्रतीक्षा कोरगावकर, महाराष्ट्र राज्य संगठक, रणरागिणी शाखा
केवल, २३ वर्ष की रणरागिणी लक्ष्मीबाई; रणांगण में, खून के अंतिम बूंद तक लडी ! उसने तीन दिनों तक अखंड युद्ध किया। अपने शील की रक्षा करने हेतु बलिदान किया। आज वही, झांसी की रानी की आग कहां गई ?
आज अनेक महिलाओं को ‘लव्ह जिहाद’ शब्द ज्ञात भी नहीं है, ‘आतंकवाद’ का नया रूप है ‘लव्ह जिहाद’ !
‘लव्ह जिहाद’ में आज तक २ लाख महिलां एवं लड़कियां फंस गई हैं। सभी अपराधों में भी महिलाएं आगे हैं। इसका एकमात्र कारण है, ‘धर्माचरण’ का अभाव ! इस स्थिति को परिवर्तित करने हेतु हिन्दुओं के हर घर घर में एक ‘रणरागिणी’ बने, यही समय की आवश्यकता है !
इस अवसर पर श्रीमती नंदिनी सुर्वे एवं सनातन संस्था की श्रीमती तन्वी सरमळकरद्वारा भी उपस्थितों को मार्गदर्शन किया गया।
सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन : कल्याण महिला मंडल, बजरंग दल, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, भाजपा, राम उपासना केंद्र, राष्ट्रसेविका समिति, हस्ते क्लब, सिद्धेश्वर आळी रहिवाशी संघ
उपस्थित मान्यवर : भाजपा की सहायक सचिव श्रीमती प्रिया शर्मा, भाजपा की सचिव श्रीमती. मंगल वाघ, भाजपा की शहर सचिव श्रीमती मंदा देशमुख, भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा देशमुख, भाजपा कल्याण महिला शहर आघाडी की सहायक सचिव श्रीमती हेमा पवार
क्षणिकाएं
१. शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की कु. तपस्या गांगुर्डे ने छत्रपति शिवाजी महाराज का, ‘बिरुदावली’ के साथ जयघोष किया।
२. सनातन की श्रीमती सुनीता पाटिलद्वारा शनिशिंगणापुर में मंदिर रक्षा हेतु किये गये प्रयास एवं ‘लव्ह जिहाद’ का वास्तव, इस संदर्भ में उपस्थितों को जानकारी दी गई।
३. ‘स्वसंरक्षण’ के प्रात्यक्षिक दिखाए गए; उस समय उत्स्फूर्तता से, तालियों की गूंज में प्रतिसाद मिला ! एक, ६० वर्ष आयु की एक वृद्धा ने भी पूछा कि; ‘क्या, मैं भी प्रशिक्षण ग्रहण कर सकती हूं ?’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात