मुंबई की एक मॉडल ने अभिनेता अरमान ताहिल पर विवाह का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है । पीडित मॉडल ने आरोपी अभिनेता के विरुध्द मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बलात्कार, मारपीट और धोखाधडी का मामला दर्ज कराया है । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । फिलहाल आरोपी पकड से बाहर है ।
जानकारी के अनुसार, अभिनेता अरमान ताहिल ने मॉडल से विवाह का झांसा देकर शारिरीक संबंध बनाता रहा । ताहिल के उसे विवाह करने का भरोसा दिलाया ।
पीडिता ने बताया कि, उसने जब विवाह के लिए दबाव बनाया तो ताहिल ने साफ कहा कि, वह किसी भी हाल में उससे विवाह नहीं करेगा । उनके रिश्ते ५ वर्ष पुराने हैं, किंतु पिछले तीन महीने दोनों एक फ्लैट में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे । कुछ दिनों बाद ताहिल का व्यवहार बदलने लगा । वह मारपीट भी करता था ।
पुलिस ने बताया कि एक मॉडल ने अभिनेता अरमान ताहिल के विरुध्द अपने साथ हुए इस धोखे की वर्सोवा थाने में दर्ज कराई है । आरोपी पर IPC की धारा ३७६ (बलात्कार), ४२० (धोखाधड़ी) और ५०६ के तहत मामला दर्ज किया गया है । इस मामले की जांच की जा रही है ।
स्त्रोत : आज तक