Menu Close

जम्मू : शिव मंदिर में धर्मांध युवकद्वारा शिवलिंग के उपरी जल कलश की तोडफोड

  • भीड ने गाडियों में लगाई आग

  • मंदिर के शीशे तोडकर मूर्तियोंको नुकसान पहुंचाया !

  • पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही पीटा !

 

todfod

police_station_akraman

जम्मू : यहां जानीपुर क्षेत्र में एक शिव मंदिर में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। करीब एक हजार हिन्दुआें की भीड मंगलवार रात विरोध प्रदर्शन के लिए उतर आई। कई गाड़ियों को आग लगा दी, थाने में भी पथराव किया। फिलहाल मोबाइल इंटरनेट सेवाआें को बंद कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों को बन्दी भी बनाया गया है।

jammu4_station

जम्मू के शंभू मंदिर में एक मुसलमान युवकने पहले मंदिर के शीशे तोडे, फिर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में हिन्दु सडकों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतर आए।

पुलिस की पिटाई से बुरी तरह जख्मी एक युवक को कुछ पुलिसकर्मी उठाकर ले गए। उसे कहां ले जाया गया, यह पता नहीं चल सका है।

घटना के शिकायतकर्ता संजय शर्मा के अनुसार वह जब इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा तो शिकायत का संज्ञान लेने के बजाए पुलिस के एक अधिकारी ने उसे ही पीट दिया।

इस बीच मंदिर में नुक्सान पहुंचाने वाले एक लडके को पकड लिया गया है।

स्त्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *