साध्वी प्रज्ञासिंह को कष्ट देनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर नंदुरबार में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’द्वारा निदर्शन
नंदुरबार : मालेगांव बमविस्फोट संदर्भ में साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित तथा अन्य दोनों पर झूठे आरोप लगाकर आठ वर्ष लगातार अमानवीय कष्ट देनेवाले तत्कालीन अधिकारी तथा राजनेताओं के विरोध में कडी कार्रवाई करें। साथ ही अन्य मागों के लिए १२ जून २०१६ को प्रातः १० बजे ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ के माध्यम से निदर्शन किया गया।
नंदुरबार तहसील कार्यालय के निकट नेहरु पुतले के पास यह प्रदर्शन किया गया। आंदोलकों ने मांगे तथा विविध घोषणा के फलक लहराते हुए घोषणाएं दी।
इस अवसर पर श्री. सौरभ पंडित ने बालभारती के छटे कक्ष के पुस्तक में भारत के मानचित्र का अनादर करनेवालों पर तथा तत्सम गंभीर गलतियां करनेवाले संबंधितों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही यह बताया कि, ‘हेतुपुरस्सर राष्ट्रीय मानचिह्नों का अनादर किया जा रहा है !’
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जेष्ठ कार्यकर्ता श्री. भिका गिरनार ने ‘वैश्विक योग दिन मनाने के अवसर पर ‘ॐ’ का महत्त्व कथन किया तथा यह मांग की कि, शासन के योगदिन के कार्यक्रम से ‘ॐ’ हटाकर भावना आहत न करें !’
हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल ने मांग की कि, ‘जम्मू-कश्मीर में ‘हरि पर्वत’ का नाम ‘कोह-ए-मारन’ किया गया है, अतः भाजपा शासन ने त्वरित उसका नामांतरण करना चाहिए !’
इस आंदोलन को सफल करने में श्रीमती भारती पंडित, श्रीमती भावना कदम, श्री. जितू मराठे, श्री. राजू चौधरी, श्री. रणजित राजपुत, श्री. पंकज डाबी आदि हिंदुत्वनिष्ठों का सहभाग था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात