• गत सात माह में दैनिक सनातन प्रभात के वितरकों पर सांगली जनपद में प्राणघातक आक्रमण होने की यह दूसरी घटना !
• इस से यह स्पष्ट होता है कि, ‘राष्ट्र एवं धर्म’ जागृति का कार्य करनेवाले सनातन प्रभात के वितरकों पर आक्रमण करनेवाले समाजकंटकों की मानसिकता क्या है ?
समाजकंटकों की बढती हुई उद्दंडता देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि, महाराष्ट्र में अधिनियम एवं सुव्यवस्था असफल हो चुकी है। इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना अनिवार्य है !
किर्लोस्करवाडी (जनपद सांगली) : यहां के दैनिक सनातन प्रभात के वितरक तथा सनातन के साधक श्री. शशिकांत जोशी (आयु ७२ वर्ष) पर १३ जून को प्रातः ८.२० बजे दैनिक सनातन प्रभात का वितरण करते समय दो समाजकंटकों ने प्राणघातक आक्रमण किया। उस समय समाजकंटकों ने श्री. जोशी की गर्दन पर लाठी से तीव्र प्रहार किया, साथ ही वे नीचे गिरने के पश्चात उनकी पीठ तथा जांघ पर लाठी से प्रहार किए। घटना के पश्चात दोनों समाजकंटक दोपहिए से भाग गए।
इससे पूर्व भी दैनिक सनातन प्रभात कवठेमहांकाळ के वितरक श्री. संतोष चव्हाण पर ३० दिसंबर २०१५ को प्रातः दैनिक सनातन का वितरण करते हुए धर्मांधों के गुट ने लोहे की रॉड से उनके सिरपर, साथ ही पीठ पर प्रहार कर उन्हें घायल किया था। (दैनिक सनातन प्रभात के वितरक श्री. जोशी पर आक्रमण कर समाजकंटकों ने केवल सनातनद्वेष ही व्यक्त किया है ! सात माह की कालावधी में सांगली जनपद में ही दैनिक सनातन प्रभात के वितरकों पर समाजकंटकों का आक्रमण होता है, यह निश्चित ही हिन्दुओं के लिए एक धोखे की सूचना है ! क्या इस संदर्भ में संबंधित समाजकंटकों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेंगे ?- संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
तदनंतर पलुस पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया। साथ ही श्री. जोशी के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग भी की गई है। श्री. जोशी को पिटाई का समाचार प्राप्त होते ही परिसर के हिन्दूत्वनिष्ठ त्वरित घटनास्थलपर पहुंचे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात