Menu Close

प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंकी बिक्री करनेपर महापालिकाद्वारा होगी दंडात्मक कार्यवाही

शुद्ध भाद्रपद कृ.१३, कलियुग वर्ष ५११४

‘हिंदू जनजागृति समिती’की मांगपर हुई कार्यवाही !

मुंबई, १४ अगस्त (वार्ता.) – ‘प्लास्टिकका विघटन न होनेसे राष्ट्रध्वज अयोग्य प्रकारसे कहीं भी पडे हुए पाए जाते हैं, जिससे  राष्ट्रध्वजका अनादर होता है । इसलिए स्वतंत्रता दिनपर प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंका उपयोग न कर राष्ट्रध्वजका सम्मान किया जाए ! ऐसा आवाहन मुंबईके महापौर श्री. सुनील प्रभुद्वारा किया गया है ।  साथहि  वितरणके लिए प्रतिबंधित प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजकी बिक्री करनेपर महापालिकाकी ओरसे दंडात्मक कार्यवाही होगी;ऐसी चेतावनी अतिरिक्त आयुक्त मोहन अडवानीद्वारा दी गई है । हिंदू  जनजागृति समितिकी ओरसे २३ जुलाईको महापौर श्री. सुनील प्रभु तथा स्थायी समितीके अध्यक्ष श्री. राहुल शेवाळेको ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करे’ एवं ‘प्लास्टिक’के राष्ट्रध्वजकी बिक्रीपर रोक लगाए, इन मांगोका  निवेदनपत्र गया था । यह निवेदनपत्र स्वीकारते हुए श्री. प्रभु तथा श्री. शेवाळेद्वारा महापालिका आयुक्त, तथा संबंधित महापालिका अधिकारियोंको आगेकी कार्यवाहीके लिए सूचित किया गया  था । महापालिका प्रशासनद्वारा इस बातको ध्यानमें रखते हुए प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंकी बिक्री करनेपर ५ सहस्त्र रुपयोंका दंड किए जानेकी  चेतावनी दी गई है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *