Menu Close

लव जिहाद के विरूद्ध लढने के लिए अलीगढ में महिलाआेंको दिया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण !

15_06_2016-arya

लखनऊ – अलीगढ के अचलताल स्थित आर्यसमाज मंदिर में चल रहे आर्य वीरांगना चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में लव जिहाद के खिलाफ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर की संयोजिका दीपिका आर्या ने साफ कहा कि, लव जिहाद के चक्कर में हिंदू लडकियों को नहीं आना चाहिए। भारतीय संस्कृति-सभ्यता के दायरे में उन्हें रहना चाहिए।

lathi

आर्यसमाज मंदिर में १२ जून को आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ था। शिविर में छात्राओं को बंदूक व लाठी, तलवार चलाना, जूडो-कराटे आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही लव जिहाद के विरूद्ध अभियान कैसे चलाएं ? हिंदू लड़कियों को कैसे सतर्क करें? आदि बातें बताई जा रही हैं। सुबह चार बजे से दिनचर्या शुरू हो जाती है और रात १० बजे तक कार्यक्रम चलते रहते हैं।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *