जलगांव में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
जलगांव : जलगांव में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ के समय हिन्दू जनजागृति समिति की कु. पूजा जाधव ने यह मांग की है कि, ‘राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणाद्वारा १३ मई २०१६ को न्यायालय में मालेगांव बमविस्फोट के संदर्भ में प्रस्तुत किए पुरवणी याचिकापत्र से साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित तथा अन्य दो लोगों के नाम हटाए गए हैं। इस याचिकापत्र के अनुसार साध्वी तथा उनके सहयोगियों के विरोध में कुछ भी प्रमाण प्राप्त नहीं हुए हैं।
गत ८ वर्ष से उन्हें कारागृह में बंदी बनाकर उनपर अनन्वित अत्याचार किए गए। साध्वी को धर्मभ्रष्ट किया। साथ ही कैन्सर जैसी व्याधी पर उन्हें उपचारों से वंचित रखने तक उनपर अमानवीय अत्याचार किए।
मालेगांव बमविस्फोट प्रकरण का ‘अन्वेषण’, यही एक बडा षडयंत्र है ! इस संदर्भ में अपराधी अधिकारी तथा उन्हें ‘ऐसा’ करने के लिए विवश करनेवाले कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस से संबंधित सर्व राजनेताओं के विरोध में त्वरित कडी वैधानिक कार्रवाई करनी चाहिए !’
उस समय उपस्थित हिन्दूत्वनिष्ठों ने भी इस मांग के लिए अनुमोदन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात